बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार सुर्खियों में हैं। कभी डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 में अपने एक्स के साथ डांस और खटपट को लेकर तो कभी ट्रोलर्स की वजह से। अब यहां सोशल मीडिया पर वह एक साथ दो लोगों की वजह से चर्चा में हैं। एक है बोनी कपूर के साथ उनके वायरल वीडियो को लेकर तो दूसरा है हार्दिक पंड्या के साथ उनके कनेक्शन पर।
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पिछले दिनों अपने स्ट्रगल टाइम की फोटो इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। इसमें वह लिखते हैं कि कैसे शुरुआती दिनों में क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें ट्रक से सफर करना पड़ता था। अब हार्दिक की इस फोटो पर उर्वशी भावुक हो गईं और फिर उन्होंने भी अपने स्ट्रगल टाइम की यादें शेयर कर दीं। उर्वशी ने लिखा मैं भी बास्केटबॉल खेलने के लिए ट्रेन से यात्रा करती थी। बस इतना लिखना था कि सोशल इंजन पर कमेंट्स का तापमान गरम हो गया। कोई उर्वशी को सलाह देने लगा तो कोई हार्दिक को। पर इन सब के बीच हार्दिक और उर्वशी के बीच नजदीकियों की हवा फिर एक बार चल पड़ी।
वहीं दूसरी ओर उर्वशी एक पार्टी से निकलते हुए बोनी कपूर का हाथ थामे बाहर निकलते हुए देखी गईं। दोनों का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फ्लोट हो गया। उर्वशी को फिर नहीं रहा गया और उन्होंने सुबह सुबह इंस्टा अकाउंट पर ट्रोलर्स को जवाब दे दिया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे और बोनी सर के बीच काफी पुराने रिश्ते हैं। हमने पहले भी साथ काम किया है और वह मुझे अगली फिल्म के लिए साइन करने की बात कर रहे थे लेकिन मेरे पास पहले से शूटिंग डेट्स इंगेज होने के कारण मैंने मना कर दिया। हम साथ ही उस पार्टी से निकले। जिस तरह हम दोनों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, ये शॉकिंग है। यह देखकर दुख होता है कि सोशल साइट्स पर इस तरह करने से पहले कोई दो बार सोचता भी नहीं है।

