URI Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म URI साल 2019 की पहली हिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। विक्कीकी मिलिट्री ड्रामा फिल्म उरी में जबरदस्त एक्शन और वीएफएक्स हैं। तो वहीं फिल्म में इमोशन्स भी बखूबी बुने गए हैं। फिल्म ट्रु लाइफ इवेंट पर बेस्ड है। उरी हमले पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई की।
URI जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की तैयारी में है। अनुमान लगाए गए थे कि फिल्म 4 से 5 करोड़ रुपए कमा लेगी। लेकिन फिल्म उरी ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई की। पहले दिन में विक्की कौशल की उरी ने 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और उछाल आया और URI ने 12.43 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को वीकेंड में फिल्म ने दोनों हाथों से बटोरे। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म ने टोटल 46.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही हाफ सेंचुरी पूरी करने जा रही है।
#UriTheSurgicalStrike is unshakable… Excellent on Day 4… Higher than Day 1… Will cross ₹ 50 cr today… Trending better than #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr. Total: ₹ 46.24 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। URI की तारीफें करते हुए तरण ने कहा कि फिल्म को हिलाना मुश्किल है। तरण ने आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- ‘अनशेकेबल, चौथे दिन में फिल्म ने बेहतरीन कमाई की। पहले दिन से कहीं ज्यादा मुनाफा। जल्द ही फिल्म 50 करोड़ कमा लेगी।’ बता दें, तरण ने अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को ‘इंपेक्टफुल’ बताया था। वहीं फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स से नवाजा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 25 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई है। वहीं फिल्म पर जितनी रकम लगाई गई थी, अब कलेक्शन के जरिए उरी मेकर्स की डबल कमाई हो रही है। इस फिल्म के अपोजिट अनुमप खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम की कलाकारी को बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन कलेक्शन के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पाई है।
Highlights
विक्की कौशल की फिल्म उरी को बॉलीवुड स्टार्स का खूब साथ मिल रहा है। एक ओर सोशल मीडिया पर सेलेब्स उरी को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया,आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने भारत में 55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। तो वहीं फिल्म का अबतक का ग्रॉस कलेक्शन 71 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है।
विक्की कौशल की फिल्म उरी को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म अबतक 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म को देखने के बाद गर्व महसूस होता है।
विक्की कौशल की फिल्म उरी ने मंगलवार को 9 करोड़ 57 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का पांच दिनों का कुल कलेक्शन 55 करोड़ 81 लाख रुपए हो गई है।
यामी गौतम और विक्की कौशल स्टारर उरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए का आज आंकड़ा पार सकती हैं। वहीं फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
विक्की कौशल की फिल्म उरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं फिल्म को सेलिब्रिटीज भी पसंद कर रहे हैं। कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी उरी फिल्म की तारीफ की है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल की उरी ने पांच दिनों में कुल कमाई 54 करोड़ 50 लाख रुपए की है। फिलहाल फिल्म के कमाई के आधिकारिक आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है।
उरी फिल्म को मिल रहे पब्लिक रिस्पॉन्स को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म आज यानि बुधवार को 50 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। फिल्म ओपनिंग डे से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
उरी फिल्म को देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा- साल 2019 की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है। यदि आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा हो तो फिल्म देखने के लिए आज ही सिनेमाघर जाएं।
विक्की कौशल की फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है क्योंकि फिल्म को देखने के लिए परिवार समेत लोग पहुंच रहे हैं। फिल्म को वीक डेज में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं देशभक्ति पर आधारित फिल्म उरी के मेकर्स ने आर्मी डे पर 1 करोड़ रुपए का दान दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की उरी जबरदस्त कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं।