URI Box Office Collection Day 4:  विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी साल 2019 की पहली हिट फिल्म बन गई है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 37 करोड़ के लगभग का कारोबार कर लिया है। चौथे दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.20 cr, शनिवार को (दूसरे दिन) 12.43 cr और रविवार को (तीसरे दिन) 15.10 cr करोड़ रुपयों की कमाई की। सोमवार (चौथे दिन ) को फिल्म ने 10.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 46.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श नेके मुताबिक रविवार को उरी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। माउथ पब्लिसिटी का भी फिल्म के कलेक्शन पर असर हो रहा है। उरी ने शनिवार-रविवार को ओपनिंग डे के मुकाबले 51 प्रतिशत का उछाल देखा गया। वीक डेज़ में इतना तो नहीं फिर भी कमाई के ग्राफ के आगे बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का था। ऐसे में फिल्म पहले ही हिट हो चुकी है। देखना ये है कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है कि नहीं।

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम के अलावा मोहित रैना और परेश रावल की भी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स भी विक्की के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ओर 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, वहीं फिल्म उरी को लेकर लोगों का आरोप है कि इस फिल्म के जरिए सत्ताधारी पार्टी की अच्छी छवि दिखाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि विक्की कौशल ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा, ”फिल्म के निर्देशक और लेखक आदित्य धर आर्मी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने आर्मी को ट्रिब्यूट करने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया है।”

Live Blog

15:45 (IST)15 Jan 2019
चौथे दिन URI ने की इतनी कमाई...

चौथे दिन विक्की कौशल की फिल्म उरी ने शानदार कमाई की है...#UriTheSurgicalStrike is unshakable... Excellent on Day 4... Higher than Day 1... Will cross ₹ 50 cr today... Trending better than #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo... Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr. Total: ₹ 46.24 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019

15:08 (IST)15 Jan 2019
कम बजट की फिल्मों का चल रहा जोर, हिट हो गई URI

जहां द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया गया।  वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का रहा। ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म बेहद कम बजट में बनी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म साल की पहली ऐसी फिल्म है जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।

14:29 (IST)15 Jan 2019
विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी है अनुपम की फिल्म

विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हू-ब-हू नकल उतारने की कोशिश की है, जिसमें काफी हद तक अनुपम खेर सफल भी हुए हैं।

13:39 (IST)15 Jan 2019
'उरी' के आगे साहस दिखा रही छोटे बजट की फिल्म

'उरी' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' दोनों ही फिल्मों को शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अनुपम खेर की फिल्म ने बिना किसी ग्लैमर और तड़के के अपना दम सिनेमाघरों में विक्की की फिल्म के आगे दिखाया। ऐसे में द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म के मेकर्स के लिए ये बड़ी बात है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म कुल 30 करोड़ के बजट में बनी है। 

12:44 (IST)15 Jan 2019
अनुपम की अदाकारी ले गई दर्शकों का दिल पर URI के आगे नहीं चला 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का जोर

फिल्म उरी के अलावा अनुपम खेर की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी रिलीज हुई थी। अनुपम की ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई। लेकिन विक्की की URI के आगे फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का कोई खास जोर नहीं चला। फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग शानदार है। क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही फिल्म में अनुपम की अदाकारी को सराह रहे हैं। 

11:58 (IST)15 Jan 2019
URI के लिए टफ कॉम्पिटीशन है यश की KGF

ट्रेड एनेलिस्ट के मुताबिक , फिल्म उरी से पहले रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म KGF भी हिंदी बेल्ट की बड़ी फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। इससे पहले शाहरुख खान की 'जीरो' आई थी। रणवीर सिंह की 'सिंबा' आई, वहीं अब URI सिनेमाघरों पर राज कर रही है। ऐसे में एक के बाद एक बड़ी फिल्में आने के बावजूद साउथ इंडियन एक्टर यश की फिल्म KGF शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं ये फिल्म विक्की की URI के लिए भी टफ कॉम्पिटीशन बनी हुई है। 

11:53 (IST)15 Jan 2019
हाई जोश के साथ साल 2019 की शुरुआत....

फिल्म उरी ने अब तक 35.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाई के मामले में भी छूम मचा रही है। फिल्म उरी की कमाई का आंकड़ा ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण ने साथ ही लिखा कि हाई जोश के साथ साल 2019 की शुरुआत....

11:47 (IST)15 Jan 2019
जानिए फिल्म URI ने अब तक कितने बटोरे

फिल्म उरी अब तक 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 8.20 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 12.43 करोड़ रुपए। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को कमाए 15.10 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म टोटल 35.73 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

11:45 (IST)15 Jan 2019
साल 2019 की पहली हिट बनी विक्की कौशल की URI

थिएटर्स पर कमाल का परफॉर्मेंस दे रही फिल्म उरी साल 2019 की पहली हिट फिल्म बन गई है। कमाई के मामले में भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है।  

11:43 (IST)15 Jan 2019
उरी में सिपाही बने विक्की दर्शकों का जीत रहे हैं दिल

फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय शानदार है। विक्की अपने डिफरेंट स्टाइल ऑफ एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फिल्म में एक सिपाही के किरदार में विक्की खूब जच रहे हैं।

11:41 (IST)15 Jan 2019
सिनेमाघरों में विक्की की फिल्म कर रही बेहतर प्रदर्शन...

विक्की कौशल की फिल्म उरी सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं।