Upcoming Episode Divya Drishti 23 July: स्टार प्लस के शो ‘दिव्य-दृष्टि’ में हर वीक हैरान कर देने वाला मोड़ सामने आ रहा है। मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए शो में ट्विट्स एंड टर्न्स लेकर आए हैं। इस दिनों शो के ट्रैक ने दो सगी बहनों दिव्या और दृष्टि को काल विजय रत्न के लिए आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में दर्शक शो के आने वाले एपिसोड के लिए भी खूब उत्साहित हैं।
‘दिव्य-दृष्टि’ शो में आने वाले वीकेंड में दर्शकों को हैरान कर देने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो में दिखाया जाएगा कि रक्षित के पिता की जान बचाने के लिए दिव्या और दृष्टि आमने-सामने आ जाएंगी। दरअसल काल विजय रत्न से ही रक्षित के पिता की जान बच सकती है। दृष्टि रक्षित के पिता के लिए काल विजय रत्न को लाने के लिए राजी है, लेकिन दिव्या उसकी बात मानने से इंकार कर देती है। ऐसे में दर्शक जानने के लिए उत्साहित हैं कि दिव्या-दृष्टि क्या काल विजय रत्न के लिए बन जाएंगी दुश्मन?
वहीं शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि पिशाचनी रक्षित को बताती है कि उसके पिता की जान केवल काल विजय रत्न के छूने से बच सकती है। ऐसे में रक्षित की मां महिमा दृष्टि से पुरानी बातों के लिए माफी मांग कर उसके पति की जान बचाने का निवेदन करती हैं। जहां एक ओर दृष्टि काल विजय रत्न लाने के लिए जाने लगती है। वहीं दिव्या अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर उसे रोक देती है। इस दौरान पिशाचनी भी चाल चलती है और वह महिमा पर काला जादू कर देती है। जिसके बाद महिमा घरवालों की जान लेने पर उतारू हो जाती है।

