डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने कल रात मुंबई में अपनी फैशन फिल्म मेरा नूर है मशहूर के प्रीमियर के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारों को इनवाइट किया, सितारों से सजे एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे और अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाया। इस इवेंट में जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन, नीतू कपूर, नेहा धूपिया-अंगद बेदी, हुमा कुरैशी, पति गोल्डी बहल के साथ सोनाली बेंद्रे, ब्वॉयफ्रेंड अर्सलन गोनी के साथ सुजैन खान और हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा स्टैंकोविक के साथ कई नामी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ-साथ इरफ़ान खान के बेटे और कला फेम अभिनेता बाबिल खान भी सुर्खियों में थे, जिन्होंने एक खास तरह का ड्रेस कैरी किया था।
बाबिल खान ने तोड़ा उर्फी जावेद का हेड गियर?
इस समारोह में उर्फी जावेद, कोमल पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ बत्रा और कुशा कपिला जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी नजर आए। उर्फी जावेद ने इवेंट की कुछ इनसाइड फोटोज शेयर कीं। एक तस्वीर में वो ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान को गले लगाती नजर आ रही थीं तो वहीं एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि बाबिल खान ने उनका हेडगियर तोड़ दिया क्योंकि ‘उसे जलन हो रही थी’।
उर्फी को बाबिल खान ने किया इग्नोर?
इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बाबिल खान को देखकर उर्फी उनके स्वागत में तालियां बजाती हैं मगर एक्टर उन्हें इग्नोर कर देते हैं। फिल्म लॉन्च के दौरान उर्फी जावेद लाल रंग की साड़ी में ताज लगाए पहुंचती हैं, वहीं उनके बाद बाबिल एंट्री लेते हैं, बाबिल की उर्फी ने तारीफ की मगर बाबिल ने उर्फी की तरफ नहीं देखा।
अब लोगों का दावा है कि बाबिल ने उर्फी को इग्नोर किया है। वहीं थोड़ी ही देर बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी जिसमें उन्होंने बाबिल पर उनका हेडगियर तोड़ने का आरोप लगा दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि बाबिल उनसे जलते हैं।