Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्टेज परफॉरमेंस की दुनिया में बड़ा नाम कमाने के बाद आज सपना चौधरी अपने डांस का जलवा भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर भी दिखा चुकी हैं। सपना चौधरी ने हाल ही में न्यूज चैनल आज तक से एक साक्षत्कार के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातों पर बातचीत की। सपना चौधरी ने बतलाया है कि जब एक लड़का उन्हें एयरपोर्ट पर घूर रहा था तो उन्होंने क्या किया?

दरअसल इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने सपना चौधरी से पूछा कि बिग बॉस के घर से आने के बाद क्या आपका इमेज मेकओवर हो गया है?  सपना चौधरी ने कहा कि वो चाहती हैं कि अपनी जिंदगी में हर किरदार अदा करें। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में जाने के बाद लोग उन्हें जानने लगे। उन्होंने इंटरव्यू में एक वाकये का जिक्र करते हुए बतलाया कि जब पहली बार वो बिग बॉस के घर से बाहर आईं और एयरपोर्ट पर जब लोगों ने उन्हें देखा तो वहां मौजूद कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने लगें। इस बीच उन्होंने देखा कि एक लड़का दूर से ही उन्हें घूर रहा था। काफी देर तक लड़का उन्हें घूरता रहा। इसके बाद सपना चौधरी खुद उस लड़के के पास गईं और उन्होंने लड़के से पूछा कि ‘क्या आपको मेरे साथ फोटो खिंचवानी है?’

इसपर लड़के ने कहा कि ‘हां, मैंने आपको बिग बॉस में देखा है लेकिन मुझे फोटो खिंचवाने में डर लग रहा था।’ तो फिर सपना चौधरी ने कहा कि ‘तो तुम यहां क्यों खड़े हो और मैंने तो तुम्हें कुछ कहा भी नहीं।’ सपना चौधरी ने इस बतलाया कि वो अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए किसी को मना नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ने उनसे कहा कि ‘मैडम मुझे फोटो खिंचवाने में डर लग रहा है।’जब सपना चौधरी से पूछा गया कि इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी क्या उनका ऐसा कोई सपना है जो अभी भी पूरा होना बाकी है। इसपर सपना चौधरी ने कहा कि वो सपना नहीं देखतीं।

फिल्मों में स्टार किड को लॉन्च करने के मुद्दे पर भी सपना चौधरी ने खुलकर अपनी राय व्यक्त की। सपना चौधरी ने कहा कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मेरी नजर में स्टार किड के बजाए इन नई प्रतिभाओं को ज्यादा मौका मिलना चाहिए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि स्टार किड को लॉन्च करने के बजाए दूसरों पर ध्यान देना चाहिए।

बहरहाल आपको बता दें कि पंजाबी और हिंदी फिल्मों में अपनी डांस का जलवा दिखा चुकीं सपना चौधरी जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। बॉलीवुड फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में सपना चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।