निर्देशक राजकुमार हिरानी वर्तमान में अभिनेता संजय दत्त की बॉयोपिक पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म मजेदार और भावुकता से भरी होगी। संजय के करीबी दोस्त माने जाने वाले हिरानी ने यहां जारी 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव में यह बात कही।
उन्होंने कहा, “यह बॉयोपिक काफी भावनात्मक होगी और मेरी अन्य फिल्मों की तरह काफी मजेदार भी होगी। मुझे मानवीय कहानियों को दर्शाना काफी अच्छा लगता है और मेरा मानना है कि संजय की कहानी भी उनमें से एक है।” फिल्मोत्सव में हिरानी और उनके सह-लेखक अभिजात जोशी ने ‘हाउ टु मेक ब्लॉकबस्टर’ विषय पर अपने विचार भी शेयर किए।
हिरानी के अनुसार, किसी के जीवन को रुपहले पर्दे पर दिखाना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा, “किसी के जीवन को बड़े पर्दे पर तीन घंटे से कम समय में दिखाना आसान काम नहीं. मैंने और अभिजात ने लगातार 25 दिनों तक संजय से मुलाकात की।
हर दिन हमें एक नई कहानी मिली। पटकथा के लिए इनका संयोजन करना आसान नहीं था।” हिरानी इस बॉयोपिक पर अगले साल काम शुरू करेंगे और इसमें संजय का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें