हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू (Ullu) पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘चरम सुख: सेक्स एजुकेशन’ में स्वर्णा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस राजसी वर्मा (Rajsi Verma) इन दिनों चर्चा में हैं। मूल रूप से महाराष्ट्र की ही रहने वालीं राजसी के पिता भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। कलर्स टीवी के एक सीरियल से करियर की शुरुआत करने वालीं राजसी वर्मा कहती हैं कि वो शुरुआत से ही इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को यह मंजूर नहीं था।

वे चाहते थे कि राजसी अपनी पढ़ाई जारी रखें। परिवार की मर्जी के मुताबिक राजसी ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए किया।इसके बाद उन्होंने एक बैंक में काम करना शुरू कर दिया। हालांकि उनका मन एक्टिंग में ही लगा रहा था। उन्होंने करीब साढ़े 3 साल थिएटर किया। इसके बाद बैंक की नौकरी छोड़ एक्टिंग की दुनिया में उतर गईं। राजसी वर्मा की पहली वेब सीरीज तंत्र थी। वह कहती हैं कि एक दिन मुझे विक्रम भट्ट के प्रोडक्शन हाउस से फोन आया और उन्होंने मुझसे मेरे कुछ पिक्चर्स मांगे। मैंने अपनी फोटोज भेज दी।

बाद में वहां से कास्टिंग के लिए फोन आया। हालांकि मुझे लगा कि मेरे लिहाज से वह बहुत छोटा रोल था, लेकिन सेट पर जब मुझे ब्रीफ किया गया तो उस रोल का महत्व समझ में आया। वही मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था। इसके बाद सिलसिला चल निकला और एक के बाद एक रोल मिलने लगे।

पहले प्यार में नाकामी के बाद टूट गई थीं: राजसी वर्मा (Rajsi Verma) जब कॉलेज में थीं, तब उनको पहली बार प्यार हुआ। राजसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके कॉलेज में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई जो बहुत हैंडसम था। वो मस्कट से आया था,  लड़कियां उसके पीछे दीवानी थीं, लेकिन वह लड़का राजसी का दीवाना था। दोनों की बीच प्यार परवान चढ़ा और बात आगे बढ़ी।

हालांकि यह रिश्ता बहुत लंबे वक्त तक नहीं चला। राजसी उस रिश्ते के टूटने के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हैं। कहती हैं कि वह मेरा पहला प्यार और पहली डेट थी, जिसके खत्म होने के बाद में पूरी तरह टूट गई। मैं उससे बेपनाह प्यार करती थी। आपको बता दें कि राजसी वर्मा क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे तमाम सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।