रिलीज से पहले ही पाइरेसी का शिकार हुई उड़ता पंजाब फिल्‍म रिलीज हो गई है। फिल्‍म एक कट के साथ रिलीज हुई है। हालांकि फिल्‍म अभी भी इंटरनेट पर 732 वेबसाइट्स पर मौजूद है। तेलुगु फिल्‍म चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अनुसार इन साइट्स पर मौजूद फिल्‍म सेंसर बोर्ड को भेजी गई फिल्‍म की कॉपी है। बता दें कि इस फिल्‍म को बुधवार को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया था और उसी दिन यह नेट पर आ गई थी। इसके बाद फिल्‍म निर्माताओं ने मुंबई पु‍लिस की साइबर विंग में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। नेट पर रिलीज हुई फिल्‍म 2 घंटे 20 मिनट की है जो कि सेंसर बोर्ड को भेजी कॉपी की भी लंबाई थी। साथ ही मुंबई में यह फिल्‍म डीवीडी में भी मौजूद है। इस पर लिखा है ‘सेंसर के लिए।’ इससे लगता है कि फिल्‍म सेंसर बोर्ड के दफ्तर से ही लीक हुई।

उड़ता पंजाब के CBFC सर्टिफिकेट में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की जगह हाईकोर्ट के जजों का नाम, लिखा- HC ने की मूवी पास

इसी बीच अनुराग कश्‍यप ने गुरुवार रात को फेसबुक पर फिल्‍म देखने को लेकर पोस्‍ट किया। इसमें उन्‍होंने लिखा, ”मैंने कभी टोरेंट से फिल्‍म डाउनलोड नहीं की। मुझे नहीं पता यह कैसे होता है। हां, कभी-कभार मैंने दोस्‍तों से लेकर डाउनलोड की हुई फिल्‍म देखी है। लेकिन बाद में डीवीडी या ब्‍ल्‍यूरे पर उन्‍हें खरीद कर भुगतान किया। और जब मैं यह कहता हूं तो मेरा कहने का मतलब है कि कोई भी आपके डाउनलोड कर फिल्‍म देखने के अधिकार को रोक नहीं सकता। इस बार यह अलग लड़ाई है। यह लड़ाई सेंसरशिप के खिलाफ है और अगर आप डाउनलोड कर ही फिल्‍म देखते हैं तो मैं आपसे ऐसा नहीं करने को नहीं कहूंगा। लेकिन शनिवार तक रूक जाइए। पाइरेसी कम पहूंच के चलते होती है और फ्री इंटरनेट के जमाने में मुझे इससे कोई दिक्‍कत नहीं। इसलिए उड़ता पंजाब को डाउ नलोड करने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि शनिवार तक इंतजार कर लें। डाउनलोड और शेयर ना करें।”

बता दें कि उड़ता पंजाब के सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में 89 कट लगाने को कहा था। इसके बाद 13 कट के साथ ए सर्टिफिकेट दिया था। फिल्‍म निर्माताओं ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर कोर्ट ने एक कट के साथ फिल्‍म को रिलीज करने का आदेश दिया था। फिल्‍म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार हैं। फिल्‍म पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या पर केन्द्रित है।

आपको हंसने को मजबूर कर देंगे उड़ता पंजाब मामले पर बने ये जोक्स

पढ़िए कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट-