शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट स्‍टारर ‘उड़ता पंजाब’ विवादों में फंस गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म की भाषा और डायलॉग्‍स पर सवाल उठाते हुए इसे पास करने से मना कर दिया। फिल्‍म के निर्माताओं ने ‘ए’ सर्टिफिकेट देने की मांग की थी। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्‍म में ड्रग सेवन, गालियां और गंदी भाषा काफी ज्‍यादा दिखाई गई है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्‍म को 40 कट के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जा सकता है। इसके तहत एक गाना, गालियां और गाली-गलौज वाले सीन हटाने को कहा गया है। हालांकि फिल्‍म के निर्माताओं का कहना है कि वे कोई कट नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड के रवैये के खिलाफ फिल्‍म के निर्माता फिल्‍म सर्टिफिकेशन एपेलेट ट्रिब्‍यूनल जाने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ से भी संपर्क किया है। फिल्‍म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्‍मस और अनुराग कश्‍यप के फैंटम प्रॉडक्‍शंस ने किया है। इसके निर्देशक डेढ़ इश्किया और इश्किया फेम अभिषेक चौबे हैं।

Read Also‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज, विकराल रूप वाले शाहिद को 2 दिन में देख चुके 3 करोड़ से ज्यादा लोग

सेंसर बोर्ड के फिल्‍म को सर्टिफिकेट देने में आनाकानी के पीछे राजनीतिक कारण भी माने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार पंजाब में सत्‍ताधारी दल शिरोमणि अकाली दल उड़ता पंजाब के खिलाफ है। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी बीच अशोक पंडित, श्रुति सेठ और हंसल मेहता ने उड़ता पंजाब के सर्टिफिकेशन में देरी पर सेंसर बोर्ड की निंदा की है। उड़ता पंजाब में पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या को दिखाया गया है।

Read Alsoशाहिद ने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए अपनाए 15 लुक

बॉलीवुड के ‘चॉकलेटी’ हीरो शाहिद कपूर जो ‘हैदर’ के लुक से सबको चौंका दिए थे, एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए 15 लुक ट्राइ किए हैं।