छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘उड़ान’ के अभिनेता साईं विट्ठल बलाल मुंबई पुलिस के गिरफ्त में हैं।

दरअसल, विट्ठल बलाल पर अपनी सह कलाकार को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने का आरोप लगा है।

सूत्रों की मानें तो, ‘उड़ान’ सीरियल में काम कर रही एक्ट्रेस ने अपने सह-कलाकार साईं विट्ठल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने साईं के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि साईं मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर उसे अश्लील क्लिप्स और अश्लील मैसेजेस भेजे रहे हैं।

साईं विट्ठल बलाल सीरियल ‘उड़ान’ में जमींदार कमल नारायण राजवंशी की भूमिका निभा रहे हैं।