स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक के एक एमएमएस की वजह से कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल चंदू नायरा से बदला लेने के लिए एक चाल चलने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि नैतिक और अक्षरा की बेटी नायरा और उसका ऑनस्क्रीन हीरो कार्तिक एक ड्रिंक पीते हैं। जिसमें कुछ मिलया हुआ होता है। इसे पीकर दोनों नशे में आ जाते हैं। इस हालत में दोनों करीब आ जाते हैं। इसी दौरान चंदू एक एमएमएस बना लेगा जिसकी मदद से वो इन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देगा।
चंदू ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वो नायरा से बदला लेना चाहता है। नायरा ने उसे जेल जो भिजवाया था। अब इसी का बदला लेने के लिए चंदू ने ये सब खेल रचाया है। खबर है कि सीरियल में आगे ये भी दिखाया जाएगा कि नायरा इस एमएमएस के लिए कार्तक पर इल्जाम लगाएगी।
बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाला ये शो 2009 में शुरू हुआ था। सीरियल की शुरुआत अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (रोहन मेहरा) की शादी से हुई थी। राजस्थानी बैक ड्रॉप पर बने इस सीरियल की कहानी रिश्तों पर आधारित है। किस तरह पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी के साथ तालमेल बैठा कर चलती है। अक्षरा की शादी से शुरू हुए इस सीरियल में अब अक्षरा खुद सास बन चुकी हैं। एक लीप के बाद सीरियल में कई नए किरदार आए हैं। अब इस सीरियल की टीआरपी की जिम्मेदारी शो की यंग ब्रिगेड पर है। लेकिन जिस तरह नैतिक और अक्षरा को दर्शकों का प्यार मिला था। उसी तरह दर्शक नायरा और कार्तिक की जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

