टीवी शो ‘वारिस’ में जय का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष कपूर को इस शो के सेट पर असल में अपनी को-एक्टर आरती सिंह से छह थप्पड़ खाने पड़े। शो में कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। इस शो में अंबा (आरती) जय (आशीष) थप्पड़ मारती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके भाई की मौत के पीछे जय (आशीष) का हाथ है। इस सीन को शूट करने के लिए छह रीटेक लेने पड़े। इसके दौरान बार-बार आशीष को थप्पड़ पड़ रहे थे।
आरती ने अपने बयान में कहा, “हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां मुझे आशीष पर हाथ उठाना था, डायरेक्टर शूट हुए सीन से खुश नहीं थे और हमें कई रीटेक लेने पड़े। बेचारे आशीष का गाल गुलाबी हो गया।”
‘वारिस’ एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित शो हैं, जिसमें एक मां (आरती सिंह) अपनी लड़की का पालन-पोषण लड़के के रूप में करती है। यह शो एंड टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे टेलीकास्ट होता है।
वारिस में जय का किरदार निभाने वाले आशीष को आप पहले देखा एक ख्वाब, सात फेरे, बहनें, इमोश्नल अत्याचार, ये रिश्ता क्या कहलाता है, सरस्वतिचंद्र में भी देख चुके हैं।