YRKKH: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से चल रहा है और टीआरपी में बना रहता है। हर कलाकार इस सीरियल का हिस्सा बनना चाहता है क्योंकि जिसने भी इस सीरियल में काम कर लिया उसे खूब पैसे और फैन फॉलोइंग मिलती है। शो में अब चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है। जिसमें अक्षरा की बेटी अभीरा की कहानी चल रही है, जिसका रोल समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं। वहीं अरमान पोद्दार का रोल रोहित पुरोहित निभा रहे हैं। रूही का रोल गर्विता सधवानी निभा रही हैं। क्या आप जानते हैं कि अरमान, अभीरा और रूही का किरदार निभाने के लिए ये सितारे कितनी फीस लेते हैं।

समृद्धि शुक्ला की फीस

yrkkh samridhii shukla

समृद्धि शुक्ला ने शो में अभीरा को रूप में एंट्री की और रातों-रात अपने कई सारे फैन बना लिए। समृद्धि शो के एक एपिसोड शूट करने के लिए 40 हजार रुपये फीस लेती हैं। समृद्धि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं।

Heeramandi FIRST Review Out: जानिए कैसी है संजय लीला भंसाली की वेब-सीरीज ‘हीरामंडी’

रोहित पुरोहित की फीस

rohit purohit fees
रोहित पुरोहित की फीस

शहजादा धामी को रिप्लेस करके रोहित पुरोहित अब अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे हैं। अभीरा के पति अरमान पोद्दार का रोल निभाने के लिए रोहित भी मोटी फीस लेते हैं। खबरों के मुताबिक रोहित एक एपिसोड के लिए 45 हजार से 50 हजार तक चार्ज करते हैं।

गर्विता सधवानी की फीस

garvita sadhwani fees| yrkkh
गर्विता सधवानी की फीस

प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस करके गर्विता सधवानी रूही की भूमिका निभा रही हैं। इस रोल के लिए गर्विता हर एपिसोड के 25-30 हजार रुपये लेती हैं।

अनीता राज

गुज़रे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज शो में कावेरी पोद्दार के रोल में हैं। जो अरमान की दादी के रोल में हैं। खबरों के मुताबिक अनीता हर एपिसोड के 25 हजार रुपये लेती हैं।

ऋुति उल्फत

अभीरा की सास विद्या पोद्दार का रोल निभाने वाली ऋुति उल्फत एक एपिसोड के 20 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

ऋषभ जायसवाल

‘रोडीज’ और ‘स्पिट्सविला’ जैसे शो में नजर आ चुके ऋषभ जायसवाल इस शो में कृष की भूमिका निभा रहे हैं। खबरों के मुताबिक ऋषभ एक एपिसोड के 20 से 25 हजार रुपये चार्ज करते हैं।