जी टीवी के शो जिंदगी की महक की शूटिंग के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस घायल हो गईं। इस शो में महक के रोल में नजर आ रहीं समीक्षा जायसवाल शो में आने वाले एक ट्विस्ट की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। इस सीन में समीक्षा के उनके कोस्टार साथ करण वोहरा, मैडी भी थे। वह उस सीन की शूटिंंग कर रहे थे जिसमें अजय (मैडी) और उनका एक दोस्त महक के साथ छेड़छाड़ करता है। लेकिन इसी बीच शो का हीरो शौर्य आकर महक की मदद करता है और उसे बचाता है।

महक को बचाते हुए शौर्य मैडी और उसके दोस्त से लड़ाई करता है। वहीं जब मैडी टूटी कांच की बोतल से शौर्य (करण वोहरा) को मारने वाला था, तब समीक्षा बीच में आ जाती हैं। इसी दौरान समीक्षा असल में बुरी तरह घायल हो गईं। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समीक्षा ने कहा, “हम सीन शूट करते हुए इतने खो गए थे कि फीलिंग्स इतनी असल आ चुकी थीं कि बोतल टूट गई और मुझे चोट लगी। मेरे हाथ में चोट लगी और खून बहने लगा। पूरी टीम तुरंत पहुंची और मदद की।”

उन्होंने कहा, “मैंने डॉक्टर से सलाह ली, मुझे शुरुआती इलाज और दवा मिली और प्रोडक्शन हाउस की मदद से सीक्वेंस पूरा करने का फैसला लिया गया। टीवी शो में कलाकार के रूप में हम अक्सर सेहत से अधिक शूटिंग को अहमियत देते हैं।”