राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई पुलिस ने बीती रात एक टेलीविजन अभिनेत्री रितू खन्ना के साथ बदतमीजी करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक्ट्रेस रितु खन्ना ने राखी के भाई पर आरोप लगाया है वह ‘झांसी की रानी’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ ‘शकुतंला’ जैसे कई मशहुर धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
आरोप के मुताबिक, ओशिवारा लोखंडवाला इलाके में स्थित एक कैफे कॉफी डे में बीती रात रितू खन्ना अपने बॉयफ्रेंड रोहित कपूर के साथ गई थीं। कॉफी शॉप में पहले से अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान राकेश और उनके दोस्तों ने रितु पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। उन्होंने अपने मोबाइल से रितु की फोटो भी लेनी चाही।
रितू के साथ मौजूद उसके बॉयफ्रेंड ने बताया कि उनसे पहले भी एक कपल जो कॉफी शॉप में बैठा थे, उसके साथ भी शराब के नशे में राकेश सावंत और उनके साथ बैठे लोगों ने बदसलूकी की थी। इसकी शिकायत उस कपल ने शॉप के मैनेजर से की थी। इसी दौरान रितु और रोहित भी वहां पहुंचे। रितू के बॉयफ्रेंड की मानें तो अश्लील कमेंट के साथ-साथ जब उन लोगों ने उसकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रितु की फोटो लेनी चाही तब, उसका पारा गरम हो गया और उसने कंट्रोल रूम में कॉल करके पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, राकेश सावंत शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस ने पहले तो दोनों पक्षों का बयान ले लिया, लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने रितु की शिकायत पर बदसलूकी और धमकी देने की एफआईआर भी दर्ज कर ली।