बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अपनी मां के साथ रह रही हैं। लॉकडाउन के चलते सारे काम ठप्प पड़े हैं इसलिए मौजूदा वक्त में वह परिवार के बीच अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। कोरोना के चलते भले ही काम का सिलसिला रुक गया हो लेकिन रश्मि देसाई लगातार अपनी पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सिर पर हिजाब पहने हुए दिख रही हैं। इस लुक को देख जहां कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो तमाम लोग अनाप-शनाप कमेंट लिख उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

तस्वीर में रश्मि ने हरे कलर का हिजाब पहना है।  बता दें कि इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इसी बीच रश्मि की यह तस्वीर आई है। the_don.7311 ने देसाई को ट्रोल करते अरहान खान का नाम भी लिया है।  हिजाब के लुक में रश्मि को देख इस यूजर को अंदाजा है कि उन्होंने अरहान से शादी कर ली है। rx_vikky ने अनफॉलो कर रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, तुम पागल हो गई हो गया?…

हालांकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुस्कुराते हुए रश्मि इस तस्वीर में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। रश्मि लॉकडाउन में आए दिन ही अपनी पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान खींचती हैं।

https://www.instagram.com/p/CAMvP9gASDN/

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष और तकलीफों को बयां किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बतौर सिंगल मदर कितनी कठनाइयों से पाला-पोषा था।

उन्होंने बताया कि उनकी मां सरकारी स्कूल में टीचर थीं और वह उनके लिए डांस क्लास के लिए पैसे देने तक में सक्षम नहीं थीं। हालांकि अब रश्मि के पास अपनी घर, गाड़ी, दफ्तर सारे ऐशो-आराम हैं।