सीरियल एफआईआर फेम एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनके साथ पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान छेड़छाड़ की गई। उन्होंने पूरी घटना के बारे में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है। माहिका के अनुसार, यात्रा के दौरान लड़कों के ग्रुप के उनके साथ छेड़छाड़ की थी।
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ”मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, मैं अभी भी काफी कंफ्यूज हूं। जिस तरह से काम करना क्राइम है, उसी तरह से सेक्स के बारे बात करना भी क्राइम है। हम इंसान हैं। हम सभी की इच्छाएं, क्रश, फैंटसी और अभिलाषाएं होती हैं, यह नैचुरल है। मैं सोशल मीडिया पर प्रताड़ना का शिकार हो रही थी, लेकिन मैंने कुछ भी नहीं कहा। लोग भद्दी तस्वीरें खींचते हैं, शेयर करते हैं और मुझसे मेरी कीमत पूछते हैं। लेकिन मैंने खुद को शांत रखा। लेकिन सोचिए आज जगन्नाथ यात्रा के दौरान जब मैं सुबह आरती के लिए गई तो कुछ लोग मेरा मजाक बनाने लगे, एक ने मुझे पुश किया और थप्पड़ मारने की कोशिश की। मैं फिर भी शांत रही, मैं कोई शिकायत नहीं करना चाहती। मुझे जगन्नाथ भगवान पर विश्वास है, ये लोग भी उनके बच्चे थे और मैं भी उनकी बेटी हूं। मैंने सभी को माफ कर दिया है क्योंकि हम सब एक ही हैं। मुझे माफ कर दीजिए भगवान कि मैं आपके पास तक आई लेकिन आपके दर्शन नहीं कर सकी। मुझे आशीर्वाद दीजिए।”
टाइम्स ऑफ इंडिया से माहिका ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे खराब लग रहा है कि मैं इतने पास जाकर भी भगवान जगन्नाथ की पूजा नहीं कर सकी। मैं उनके दर्शन तक भी नहीं कर सकी क्योंकि मैं उन लोगों के कारण इतना डर गई थी कि मैं वापस लौट आई। माहिका का कहना है कि वह छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करना चाहती हैं कि उन्हें विश्वास है कि भगवान उनके साथ न्याय करेंगे।” जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि पोस्ट को एक पब्लिसिटी स्टंट के रूप में देखा जा रहा है तो माहिका ने कहा, ”हमारे देश के लोग कहते हैं कि गलत के खिलाफ हमेशा आवाज उठानी चाहिए, लेकिन सच में जब कोई एक्ट्रेस ऐसा करती है तो उसे लोग जज करते हैं। लोगों को यह पब्लिसिटी स्टंट ही लगेगा क्योंकि मैंने कोई केस नहीं दर्ज करवाया है।”