एक्टर करण पटेल की वाइफ और एक्टर अंकिता भार्गव को मिसकैरिज का सामना करना पड़ा है। हाल ही में अंकिता के पिता अभय भार्गव ने ये जानकारी दी है। अभय ने मिसकैरिज की पुष्टि की है, साथ ही कहा है कि अंकिता अभी ठीक हैं। हालांकि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता और करण ने मुंबई में एक टेलीविज़न अवार्ड्स शो अटेंड किया था, इस शो के बाद ही अंकिता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करण और अंकिता नवंबर में डिलीवरी की उम्मीद कर रहे थे। करण ने मई के महीने में ये ऐलान किया था कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।
करण और अंकिता, अभय भार्गव के घर एक पार्टी में मिले थे। अभय भार्गव ने ‘ये है मोहब्बतें’ में करण के ऑनस्क्रीन पिता का रोल निभाया है। उस दौरान करण के को स्टार और एक्टर अली गोनी करण और अंकिता की शादी के फेवर में थे। इस मामले में अभय भार्गव ने कहा था कि ‘अली ने करण के घरवालों से बात की, करण के परिवार ने अंकिता की तस्वीर देखी थी और उन्होंने एक घंटे के अंदर फोन कर कहा था कि वे अंकिता को अपने घर की बहू बनाना चाहते हैं। मैं करण के पास्ट के बारे में जानता हूं लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि उसकी अच्छी क्वालिटीज़, उसकी बुरी आदतों पर हमेशा भारी पड़ती है, मैं खुश हूं।’

गौरतलब है कि करण ने एकता कपूर के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से अपने टीवी करियर की शुरूआत की थी। इस शो से वे आठ सालों तक जुड़े रहे। करण ने इसके अलावा कसम से, करम अपना अपना, कस्तूरी और काव्यांजलि जैसे शोज़ में भी एक्टिंग की है। वे फिलहाल एकता कपूर के ही शो ‘ये है मोहब्बतें’ में दिव्यांका त्रिपाठी के अपोजिट नज़र आ रहे हैं। अंकिता भी टीवी की अदाकारा है और वे देखा एक ख्वाब और रिपोर्टर्स जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। अंकिता और करण की शादी को तीन साल हो चुके हैं।