टेलेविजन एक्टर इकबाल खान और मीडियाकर्मियों के बीच तनातनी की खबर है। शनिवार को दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐसा हुआ। उनका नया टीवी शो ‘वारिस’ एंड टीवी पर आने वाला है।

इस शो की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस दोपहर एक बजे रखी गई थी। लेकिन इकबााल और शो के बाकी कलाकार तीन बजे पहुंचे। तब तक मीडियाकर्मियों के सब्र का बांध टूट चुका था और वे वहां से लौटने लगे थे।

इसी बीच किसी ने इकबाल से कह दिया कि न तो आपका शो इतना बड़ा है और न ही चैनल, जो हम इतनी देर इंतजार करें। सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहते ही इकबाल भड़क गए। मीडियाकर्मी भी रुके नहीं।

टीवी चैनल के अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इकबाल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए हॉल में भी नहीं गए। हालांकि, बाद में वह हॉल में पहुंचे और जैसे-तैसे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पूरी हुई। शो में उनकी को-स्टार आरती सिंह भी हैं।