इस हफ्ते यानी शुक्रवार 17 नवंबर 2017 को विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म में विद्या एक ऐसी घरेलू महिला का किरदार निभा रही हैं जो काफी क्रिएटिव है। फिल्म में सुलोचना (विद्या बालन) को एफ एम रेडियो सुनना पसंद है। वहीं वह एफ एम रेडियो शो के बीच में आने वाले कई क्विज कॉंटेस्ट जीत चुकी हैं। इसके चलते उन्हें एफ एम रेडियो स्टेशन की तरफ से कई प्राइज भी मिलते हैं। रेडियो सुनते-सुनते सुलोचना भी एफ एम रेडियो एंटरटेनमेंट टाइप की हो गई हैं।

घर-गृहस्थी संभालने वाली सुलोचना एक परफेक्ट मां और परफेक्ट पत्नी हैं। वहीं इस बीच सुलोचना की जिंदगी करवट लेती है। जिस रेडियो स्टेशन को अक्सर सुनते हुए सुलोचना कई प्राइज जीतती हैं, वही एफ एम रेडियो स्टेशन उनकी जिंदगी बदल देता है। यहां सुलोचना को रेडियो जॉकी बनने का मौका मिलता है। इस दौरान सुलो नाइट शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरती हैं। वहीं सुलो काफी फेमस हो जाती हैं। लेकिन इस दौरान घर से बाहर काम करने के चलते वह अपने परिवार से दूर हो जाती हैं।

विद्या बालन

सुलो इन हालातों में सब कुछ कैसे ठीक करती हैं। यह देखना वाकई बहुत दिलचस्प है। पहली बार डायरेक्शन की फील्ड में हाथ आजमा रहे सुरेश त्रिवेणी ने फिल्म में बहुत मेहनत की है। फिल्म में विद्या की एक्टिंग जबरदस्त है। वहीं फिल्म का गाना ‘बन मेरी रानी’ फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/