पिछले महीने ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिससे कि सभी को पता चल गया था कि फिल्म में सलमान खान लक्ष्मण सिंह बिष्ट के रोल में हैं जो अपने भाई को ढूंढने निकला है। यह फिल्म भारत और चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। सोहेल फिल्म में भारतीय सेना के सिपाही हैं जो जंग खत्म होने के बाद भी अपने घर वापस नहीं आते हैं। उनका भाई यानी सलमान उन्हें एक अनजाने देश में ढूंढने निकलता है। लक्ष्मण को पड़ोस के बच्चे प्यार से ट्यूबलाइट कहकर बुलाते हैं। वो यह प्रतिज्ञा लेता है कि किसी भी कीमत पर भाई को वापस लाकर रहेगा। इसके बाद क्या होता है यही है फिल्म की कहानी।

इस मिशन पर चलते हुए सलमान के किरदार को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जिसकी यात्रा कुछ अच्छी तो कुछ बुरी होगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फैंस सलमान को बिलकुल अलग किरदार में देखेंगे। इसमें उनका बचपना, मासूमियत देखने को मिलेगी। इसमें रीयल भाई सलमान और सोहेल के बीच का प्यार काफी बखूबी दर्शाया गया है। ट्रेलर में हम देख चुके हैं कि लक्ष्मण अपने भाई भरत को उससे दूर जाने से रोकता है। इसकी वजह भरत का अपने भाई के लिए ताकत होना है। पैरेंट्स की मौत के बाद दोनों एक दूसरे के पर्याय बनकर रहते हैं। एक दूसरे की मदद करते हुए बड़े हुए हैं।

Watch Salman Khan Tubelight Movie Trailer: 

नाच मेरी जान गाने में दिखाया गया है किस तरह भरत उन बच्चों को डांटते हैं जो उनके भाई का मजाक उड़ाते हैं। कुल मिलाकर दोनों भाई एक दूसरे पर निर्भर करते हैं। जब तक कि उन्हें युद्ध के लिए अपने भाई से दूर नहीं जाना पड़ता। जब सोहेल सेना के लिए चुने जाते हैं तभी से सलमान खान की आंखों में दुख साफ दिखता है। बेशक भरत खुद को अपने भाई के सामने खुश दिखाने की कोशिश करते हैं और अपने पसंदीदा डांस स्टेप्स पर थिरकते दिखते हैं लेकिन लक्ष्मण की आखों में दर्द साफ झलकता है।

सलमान खान को उनके फैंस ने ज्यादातर फिल्मों में एक्शन करते हुए देखा है। इसी वजह से मस्कुलकर बॉडी होने के बावजूद उन्होंने स्क्रीन पर मासूम लड़के का किरदार निभाया है। जो अपने विश्वास से चट्टान को भी हिला सकता है। ट्रेलर में सोहेल को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया। यह फिल्म पूरी तरह से लक्ष्मण और उसकी मासूमियत के बारे में है। इसमें भाईजान किसी माचो या हीरो के किरदार में ना होकर भी हमारे दिलों को जीतने में कामयाब हो जाते हैं। यह रोल काफी रिफ्रेशिंग है।