मूवी ट्यूबलाइट में सलमान खान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। मूवी के डायरेक्टर कबीर खान सलमान खान के साथ मूवी की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं। ट्यूबलाइट के फर्स्ट लुक में सलमान खान का पीछे की साइड से क्लोजअप दिखाया गया है। सलमान खान इसमें एक सैनिक की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो कि अपने अन्य साथियों के साथ युद्ध स्थल में बंदूक के साथ चल रहे हैं। इसके साथ ही इसमें लद्दाख के ऊंचे पहाड़ भी नजर आ रहे हैं। ट्यूबलाइट में भारत-चीन सीमा पर 1962 के युद्ध की कहानी देखने को मिलेगी। 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डायरेक्टर कबीर खान ने मूवी का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कबीर खाने ट्यूबलाइन टीम की ओर से सभी को आजादी दिवस की बधाई दी है।

सलमान खान और कबीर खान लद्दाख में मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान के अपॉजिट मूवी में चीनी एक्ट्रेस झू-झू नजर आएंगी। जब से फिल्म की घोषणा हुई है। यह मूवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म में सलमान खान कथित तौर पर विकलांग युवक की भूमिका निभाएंगे। सलमान खान अपने फिल्मी करियर में पहली बार ऐसी भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह एक लव स्टोरी होगी। फिल्म में सलमान खान के भाई सौहेल खान भी नजर आएंगे। बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर के बाद कबीर सलमान के साथ यह तीसरी मूवी कर रहे हैं। ट्यूबलाइट अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

Read Also: कई गाने गा चुकीं सलमान खान की एक्ट्रेस झू झू हैं चीनी आर्मी के पूर्व जनरल की पोती

Happy Independence Day from the team of #tubelight #Ladakh

A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on