मलयालम फिल्‍मों की अभिनेत्री नेहा महाजन का एक NUDE वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्लिप में नेहा महाजन एक व्‍यक्ति के साथ नग्‍न दिखाई देती हैं, फिर वे शॉवर में टॉपलेस नजर आती हैं। महाराष्‍ट्र में Whatsapp ग्रुप्‍स पर यह वीडियो अचानक वायरल हो रहा है। जिसके बाद मीडिया के कुछ हिस्‍सों में इसे एक Leaked MMS बताकर प्रचारित किया गया, लेकिन इस वीडियो की सच्‍चाई कुछ और ही है। दरअसल, यह वीडियो एक मलयालम फिल्‍म ‘छायम पूसिया वीडू’ (The Painted House, 2015) का एक सीन है, जिसमें एक्‍ट्रेस को न्‍यूड दिखाया गया है। संतोष बाबूसेनन और सतीश बाबूसेनन द्वार निर्देशित इस फिल्‍म के ऐसे ही कुछ हिस्‍सों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने काटने के निर्देश दिए थे। इन दृश्‍यों में फिल्‍म की लीड अभिनेत्री नेहा महाजन को न्‍यूड दिखाया गया था। निर्देशक सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ अदालत चले गए। अदालत ने बोर्ड के तर्कों को खारिज करते हुए फिल्‍म को ‘A’ सटिफिकेट के साथ रिलीज होने की इजाजत दे दी। इस फिल्‍म को 20वें इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ केरल में स्‍क्रीन भी किया गया था।

नेहा महाजन इससे पहले दीपा मेहता की फिल्‍म Midnight’s Children में भी काम कर चुकी हैं। उन्‍होंने छायम पूसिया वीडू के इन सीन का बचाव करते हुए पिछले साल दिसंबर में कहा था, ”मैं सिर्फ बतौर अभिनेत्री अपना काम कर रही थी।” उन्‍होंने कहा था कि फिल्‍म के न्‍यूड सीन कामोत्‍तेजेक नहीं हैं।

READ ALSO: चीन में कर्ज लेने के लिए गिरवी रखनी पड़ रही NUDE PHOTO, ना चुकाने पर पब्लिक करने की धमकी

इससे पहले महाराष्‍ट्र की अभिनेत्री राधिका आप्‍टे की न्‍यूड तस्‍वीरें वायरल होने की खबरें आईं थी‍ं। जिसका राधिका ने जोरदार तरीके से खंडन किया था। इसके अलावा राधिका की एक शार्ट फिल्‍म का न्‍यूड सीन भी इंटरनेट पर लीक हो गया था। उस शॉर्ट फिल्‍म को अनुराग कश्‍यप ने डायरेक्‍ट किया था।

यह है नेहा महाजन की इस फिल्‍म का ट्रेलर: