संजय की दत्त की बेटी त्रिशला अपने पिता से कितनी क्लोज हैं ये तो सभी जानते हैं। वो अकसर डैडी डियरेस्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चैट करती हैं सात ही मुंबई भी आती रहती हैं। पापा से क्लोज त्रिशला हाल ही में अपने पापा की एक्स वाइफ रिया पिल्लई से मिलने पहुंची। दोनों ने साथ-साथ अच्छा टाइम बिताया और मस्ती भी की।बता दें कि संजय और रिया ने साल 1998 में शादी की थी। लेकिन कुछ साल बाद ही वो अलग हो गए थे बावजूद इसके दोनों में दोस्ती का रिश्ता हमेशा बरकरार रहा। त्रिशला और रिया कि मुलाकात की ये तस्वीरें बताती हैं कि दोनों का आपसी रिश्ता कितना मजबूत है। रिया टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ लिव इन रिलेशन में भी रह चुकी हैं। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आइयाना है।