XXX Controversy: एकता कपूर की एरोटिक वेब सीरीज ‘XXX अनसेंसर्ड 2’ के एक सीन पर बवाल होने के बाद से उस सीन को अब हटा लिया गया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कन्फर्म कर बताया है कि उनकी टीम ने उस सीन को डिलीट कर दिया है, जिसपर सवाल खड़े किए जा रहे थे। वहीं एकता कपूर ने माफी भी मांगी है कि जिनकी भी भावनाएं इससे आहत हुई हैं इसके लिए वह माफी मांगती हैं। इंडियन आर्मी (Indian Army) से भी एकता कपूर ने माफी मांगी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर ने अपने स्टेटमेंट में कहा- ‘इंडिविजुअल और ऑर्गनाइजेश होने के तौर पर मैं बताना चाहती हूं कि हम इंडियन आर्मी की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। सेना का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हम उस सीन को पहले ही डिलीट कर चुके हैं। हमारे द्वारा एक्शन ले लिया गया है। हमारी वजह से जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं हम उनसे माफी मांगते हैं। हम जिस चीज के खिलाफ हैं और असहनीय है- वह है ट्रोल्स से बुलिंग औऱ रेप की धमकियां मिलना।’

बताते चलें, इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में भारतीय सेना और जवानों की वर्दी का अपमान करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही एकता कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था। एकता कपूर के खिलाफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हिंदुस्तानी भाऊ ने FIR तक दर्ज करा दी थी, वहीं उन्होंने एकता कपूर को सेना से माफी मांगने के साथ पद्मश्री वापस लौटाने की भी मांग की थी। इस बीच एकता कपूर को आपत्तिजनक शब्द कहे जाने लगे और रेप की धमकियां सोशल मीडिया पर मिलने लगीं।

ऐसे में एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। हमारी देश की सुरक्षा में आर्मी का योगदान बहुत ज्यादा है। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’

वहीं एकता कपूर ने हिंदुस्तानी भाऊ पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था-  ‘ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है। उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे। हमें रेप की धमकी मिल रही है। अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है। मैंने वेबसीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी। जब ये विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था।’