अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रूस्तम’ का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सुलतान’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। फिल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियो के गिरीश जौहर ने कहा, ‘‘ट्रेलर आज आॅनलाइन लांच कर दिया गया लेकिन सिनेमाघरों में यह ‘सुलतान’ के साथ रिलीज होगा । हमने इसके लिए सिनेमाघरों से समझौता किया है।’’
ऐसी अटकलें थीं कि ‘सुलतान’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा को ‘सुलतान’ के साथ ‘रूस्तम’ का ट्रेलर दिखाने पर आपत्ति थी।

इसे लेकर जौहर ने साफ किया कि फिल्म के निर्माताओं और आदित्य चोपड़ा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। ‘रूस्तम’ नौसेना अधिकारी रूस्तम पवरी :अक्षय: और उनके पत्नी :इलियाना डीकू्रज: की कहानी है। रूस्तम को अपनी पत्नी के एक पारिवारिक मित्र से प्रेम संबंधों का पता चल जाता है जिसके बाद वह प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।