Touch Chesi Chudu Telugu Movie Review: साउथ स्टार महाराजा रवि तेजा की तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘टच चेसी चुडू’ 2 फरवरी को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रवि तेजा का बदला हुआ रूप नजर आ रहा है। फिल्म में तेजा रोमांटिक हीरो से जबरदस्त एक्शन हीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं। रवि इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। विक्रम सिरीकोंडा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, रोमांस, डांस-म्यूजिक, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भरी पड़ी है। फिल्म में विक्रम सिरीकोंडा ने ऐसे सीन भी शूट किए हैं जहां रवि तेजा पुलिसवाले के अवतार में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए क्राइम केस को सॉल्व करते नजर आएंगे। एक्टर रवि का कहना है कि फिल्म में ऑडियंस उन्हें डांस करता देख हैरान रह जाएगी। फिल्म में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इससे पहले भी प्रीतम के कई गानें सुपरहिट हुए हैं।
न्यूकमर डायरेक्टर विक्रम सिरीकोंडा की यह पहली फिल्म है जिसे वह डायरेक्ट कर रहे हैं। लक्ष्मी नरसिम्हा प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बनी है। फिल्म के प्रोड्यूसर नल्लमालपू श्रीनिवास और वल्लभानिनी वामसी हैं। फिल्म में रवि के साथ एक्ट्रेस राशी खन्ना और एक्ट्रेस सीरत कपूर भी हैं। फिल्म में राशी और सीरत के रोल काफी दमदार हैं। एक इवेंट के दौरान रवि ने कहा था कि वह अपनी फिल्मों में हिरोइन से सिर्फ डांस ही नहीं चाहते। फिल्म में दोनों एक्ट्रेस का काम बहुत कमाल का है। दोनों ने फिल्म में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
बता दें, एक्टर रवि तेजा की फिल्म ‘राजा द ग्रेट’ ने 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं माना जा रहा है कि रवि की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है। फिल्म राइट्स की अगर बात करें तो निजाम में इस फिल्म के राइट्स ओवरसीस 7.20 करोड़ रुपए में बिके हैं। सिडेड में 4.05 करोड़, आन्ध्र प्रदेश में 10 करोड़ और देश में बाकी जगह करीब 2 करोड़ रुपए में बिके हैं। रवि तेजा इससे पहले 1997 में आई सिंदूरम, 2002 में आई इडियट, 2004 में आई वेंकी, 2006 में आई विक्रमकुडु, 2007 में आई दुबई सीनू, 2008 में आई कृष्णा, 2010 में आई डॉन सीनू, 2013 में आई बालुपु, 2015 में आई बंगाल टाइगर और 2017 में आई राजा द ग्रेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं।