Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कॉमेडी और रोमांच से भरपूर टोटल धमाल के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता और बोमन ईरानी समेत अन्य कलाकार भी हैं। ‘टोटल धमाल’ के ट्रेलर को देखने से पता लगता है कि पूरी स्टार कास्ट को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटा गया है जो पैसे की खोज में हैं। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सभी अलग-अलग रास्तों से चलते हैं। तीन मिनट के ट्रेलर में पैसों के पीछे भाग रहे लोगों की झलक दिखाई गई है। जिन्हें पैसे तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

‘टोटल धमाल’ इंद्र कुमार की तीसरी धमाल सीरीज है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी का रोल पहले जैसा ही है जबकि अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता की नई एंट्री हुई है। संजय मिश्रा को फिल्म की दूसरी सीरीज में देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। ‘टोटल धमाल’ पहले बीते साल यानि 2018 के दिसंबर माह में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन बाद में मेकर्स ने स्पेशल इफेक्ट्स को डालने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया था। अब फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज में देरी के संबंध में जावेद जाफरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था, ”फिल्म में कई स्पेशल इफेक्ट्स को डाला गया है, जिसमें काफी वक्त लगा है। मेकर्स इस चीज से समझौता नहीं करना चाहते थे, यही कारण है कि फिल्म की रिलीज डेट फरवरी कर दी गई थी।”

इन फिल्मों में फर्जी बाबाओं की लगी क्लास, कोई डकैत तो कोई गैंगस्टर से बना था संत