फिल्म निर्माता दीपक तिजोरी का कहना है कि ‘टॉम डिक और हैरी’ श्रृंखला की अगली कड़ी परिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी। ‘टॉम डिक और हैरी’ शारीरिक रूप से विकलांग तीन युवकों पर आधारित एक हास्य फिल्म थी जो साथ रहते थे लेकिन जब पड़ोस में एक सुंदर लड़की रहने के लिए आती हैं तो वे सभी उसे लुभाने का प्रयास करते हैं।

तिजोरी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘पहली फिल्म में ढेर सारे द्विअर्थी संवाद थे लेकिन इस बार इससे बचा गया है। सीक्वेल एक साफ सुथरी पारिवारिक हास्य है जिसमें कोई भी द्विअर्थी संवाद नहीं है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसे ‘गोलमाल’ जैसी फिल्में की पटकथा लिखने वाले नीरज वोरा ने लिखा है जिससे उन्होंने पटकथा में अपनी भावना डाली है।’’ 2006 में आयी फिल्म में डिनो मारिया ने बहरे, जिम्मी शेरगिल ने गूंगे और अनुज साहनी ने एक अंधे व्यक्ति की भूमिका अदा की थी। जिम्मी के अलावा नयी फिल्म में शरमन जोशी बहरे और आफताब शिवदसानी एक अंधे व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे।  टॉम, डिक और हैरी 2’ में पूजा चोपड़ा, सना खान और नाजिया हुसैन भी नजर आएंगी। इस साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।