‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के ‘गोगी’ का आज जन्मदिन है। गोगी जिनका असली नाम समय शाह है, आज 19 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर तारक मेहता की टीम ने उन्हें बधाई दी है। शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए समय शाह की एक तस्वीर के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा गया, ‘टप्पू सेना के सबसे छोटे लेकिन उतने ही ज़्यादा शरारती गोगी उर्फ़ समय शाह को हम सभी की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं। फटाफट आप भी बर्थडे विशेज कमेंट सेक्शन में भेजिए।’

इस बधाई संदेश पर समय शाह ने भी रिप्लाई करते हुए टीम को धन्यवाद दिया है। समय के बाकी फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। समय शाह की बात करें तो वो शो में टप्पू सेना के सबसे छोटे सदस्य गुरुचरण सिंह सोढ़ी उर्फ़ ‘गोगी’ का किरदार निभाते हैं। समय शाह को एक्टिंग के अलावा क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी समय एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

समय शाह अपने एक्टिंग स्किल्स के दम पर तारक मेहता जैसा शानदार शो कर रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें अगर कभी मौका मिला तो वो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी काम करेंगे। कुछ दिनों पहले समय ने फ्री प्रेस जर्नल नामक वेबसाइट से बातचीत में बताया था कि समय के साथ टेलीविजन का कॉन्सेप्ट भी बदल रहा है और वो भी इसी के साथ ढलना चाहते हैं।

 

उन्होंने बताया, ‘मैं ये समझता हूं कि लोग वाकई टीवी नहीं देखते हैं, और टीवी को स्मार्ट टीवी से कॉम्पटीशन झेलनी पड़ रही है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘टीवी आज नहीं तो कल विंटेज हो जाएगा क्योंकि टीवी का सारा कंटेंट स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है और उसे बिना किसी विज्ञापन या रुकावट के देखा जा सकेगा। ऐसे में अगर मुझे मौका मिलता है वेब सीरीज करने का तो मैं जरूर ही भविष्य में ऐसा कुछ करूंगा।’