सब टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। टीवी दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और उसके किरदारों को बेहद पसंद करते हैं। कई सालों तक इस सीरियल में तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने कुछ महीने पहले शो को अलविदा कह दिया। दर्शक सीरियल में तारक और अंजली की मजेदार नोंकझोंक को बेहद पसंद करते थे। अंजली जब तारक से डायटिंग के लिए कहती थीं तो दोनों की तकरार देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे। अब सुनैना फौजदार शो में अंजली मेहता का किरदार निभा रही हैं।
कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं नेहा – गुजरात की नेहा मेहता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के सीरियल ‘डॉलर बहू’ से 2001 में की थी। इसके बाद नेहा मेहता स्टार प्लस के सीरियल ‘भाभी’ में भी मुख्य किरदार में नजर आईं। इतना ही नहीं नेहा मेहता ने गुजराती थियेटर में भी कई वर्षों तक काम किया। नेहा मेहता को असली पहचान सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली मेहता के किरदार से ही मिली।
अभी सिंगल हैं नेहा – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली मेहता का किरदार निभा चुकीं नेहा असल जिंदगी में अभी सिंगल हैं। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था उन्हें फिलहाल शादी की जल्दी नहीं है। वो ऐसा पति चाहती हैं जो शादी को गंभीरता से ले।
क्लासिकल डांसर हैं नेहा मेहता – तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली मेहता का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता क्लासिकल डांसर हैं और भारतनाट्यम में माहिर हैं। इतना ही नहीं नेहा मेहता ने इंडियन क्लासिकल डांस में MPA(मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट) किया है। नेहा मेहता गुजराती थियेटर में भी काम कर चुकी हैं।
करना चाहती थीं तारक मेहता में वापसी – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद नेहा मेहता ने फिर से शो में लौटने की इच्छा जाहिर की थी। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया था, ‘शो छोड़ने के बाद नेहा मेहता फिर से लौटना चाहती थीं लेकिन तब तक सुनैना फौजदार को साइन किया जा चुका था। एक बार कास्टिंग होने के बाद किसी को हटाना मुमकिन नहीं है।