टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कुछ दिनों चर्चा में है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर शैलेश लोढ़ा के बाद कई एक्टर्स गंभीर आरोप लगा चुके हैं। मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जैनिफर मिस्त्री ने असित मोदी समेत तीन लोगों पर उत्पीड़न करना का आरोप लगाया है। इनके बाद कई एक्टर्स जैनिफर के सपोर्ट में उतरे हैं। ‘बावरी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया, प्रिया अहूजा ने भी शो के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा मौनिका भदौरिया ने दावा किया है कि ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता के साथ भी सेट पर बुरा बर्ताव किया जाता है और वह कई बार शो छोड़ चुकी हैं। लेकिन उन्हें वापस बुला लिया जाता है।
बबीता जी को किया जाता है परेशान
बावरी की भूमिका निभाने वालीं मोनिका भदौरिया ने बताया कि शो के सेट पर मुनमुन दत्त और असित मोदी का आए दिन झगड़ा हुआ करता था। मुनमुन दत्ता को लेकर कई दिनों तक खबरें आ रही थी कि वह शो छोड़ने वाली हैं।
इस बारे में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि मुनमुन ने शो नहीं छोड़ा है, उन्हें सेट पर टॉर्चर किया जाता था, इसलिए वह लंबे समय तक शूट पर नहीं आई होंगी। असित मोदी सेट पर बहुत प्रताड़ित करते हैं और लोग शो छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन उन्हें वापस बुला लिया जाता है। मुनमुन भी कई बार सेट छोड़कर जा चुकी हैं, लेकिन उन्हें भी वापस बुला लिया जाता है।
मोनिका भदौरिया ने खुद के शो छोड़ने को लेकर भी असित मोदी पर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में शो छोड़ा था लेकिन 3 महीने तक उन्हें उनके पैसे के लिए परेशान किया गया। मोनिका ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ था तो 7 दिन बाद ही उन्हें सेट पर बुलाया गया था और कहा गया था कि उन्हें काम के पैसे दिए जाते हैं जब मर्जी तब बुलाया जाएगा।
ये एक्टर्स लगा चुके हैं आरोप
प्रिया अहूजा शो के मेकर्स पर उन्हें मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंकने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि 9 महीने तक उन्हें शो में नहीं बुलाया गया। शैलेश लोढ़ा जो शो के मुख्य किरदार थे वह भी शो छोड़ चुके हैं। उन्होंने असित मोदी पर बकाया पैसा न देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। टप्पू का किरदार निभा चुके राज अनादकट ने भी मेकर्स पर उनका पैसा न देने के आरोप लगाए थे।