‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हर कलाकार अपने आप में अनूठा है और यही वजह है कि यह शो सबका पसंदीदा बना हुआ है। शो के कलाकार केवल ऑनस्क्रीन ही लाजवाब नहीं हैं बल्कि निजी ज़िंदगी में भी सब एक से बढ़कर एक हैं। शो के मुख्य किरदार, ‘जेठालाल’ यानि दिलीप जोशी ने कुछ दिनों पहले एक यूट्यूब चैनल साइट एंड इनसाइट से बातचीत में शो के सभी कलाकारों के बारे में दिलचस्प बातें बताई।
शो के किरदार ‘अब्दुल’ यानि शरद सांकला का ज़िक्र करते हुए दिलीप जोशी ने बताया कि वो बेहद ही खुशमिजाज किस्म के इंसान हैं। उन्होंने कहा, ‘अब्दुल जी मस्तमौला हैं। वो ऐसे तो बैठे रहेंगे सेट पर, लेकिन जब उनका शॉट आएगा, उनको ढूंढना पड़ता है। पता नहीं कहा छुप जाते हैं।’ दिलीप जोशी ने ‘सुंदर’ यानि मयूर वकानी के बारे में बताया कि वो अपने काम के प्रति बहुत ज़्यादा सजग रहते हैं। उन्होने बताया, ‘वो अपने काम को लेकर बहुत डेडीकेटेड हैं। वो प्रोफेशन से एक मूर्तिकार हैं। बहुत ही टैलेंटेड हैं वो।’
शो के कलाकार तन्मय वेकारिया जो कि बाघा का किरदार निभाते हैं वो एक खास पोस्चर में ही हमेशा रहते हैं। इसके बारे ने दिलीप जोशी ने बताया, ‘उन्हें उस पोस्चर के कारण अपने सेहत का बहुत ध्यान रखना होता है। वो काफी योगा करते हैं, पोस्चर से तकलीफ़ होती है उनको। कभी लंबे समय तक कोई सीन चला तो और दिक्कत होती है उन्हें पीठ में। लेकिन वो काफी मेहनत करते हैं और अपना ध्यान भी रखते हैं।’
दिलीप जोशी का कहना है कि सेट पर सबसे ज़्यादा मस्ती चंपक लाल यानि अमित भट्ट करते हैं। उन्होंने बताया, ‘अमित भट्ट बहुत मस्तीखोर हैं और आजाद भाई (कवि कुमार आज़ाद) तो अभी नहीं रहे, लेकिन जब वो थे तो उनके साथ अमित की मस्ती देखने लायक होती थी। सेट पर सब लोग बहुत एन्जॉय करते थे। वो शो पर इतने सोशल मैसेज देते हैं, बापूजी इतने सुलझे हुए है, उन्हें आप ऑफस्क्रीन देख लो तो यकीन नहीं होगा कि वो बापूजी हैं।’
दिलीप जोशी ने बताया कि शो के सभी कलाकार बहुत फूडी हैं लेकिन पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक सबसे ज्यादा फूडी हैं। उन्होंने बताया कि शो के सभी कलाकार साथ में बैठकर भोजन करते हैं।