‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘टप्पू सेना’ के बाल कलाकारों का नटखट अंदाज़ सबको बहुत पसंद आता है। टप्पू सेना की सदस्य ‘सोनू भिड़े’ ने भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। सोनू भिड़े का किरदार पलक सिधवानी निभाती हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों की दुनिया से की थी। उन्होंने तारक मेहता शो से पहले वेब सीरीज में भी काम किया है। एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उन्हें तारक मेहता में सोनू भिड़े का किरदार कैसे मिला।

उन्होंने बताया कि उनसे इंस्टाग्राम के ज़रिए संपर्क किया गया था। पलक ने कहा, ‘मैंने एक वेब सीरीज में काम किया था, ‘होस्टेजेस’, उसी वेब सीरीज में तारक मेहता के कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पहली बार देखा था। और उसके बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने मेरा नाम ढूंढा और फिर मुझे मैसेज किया। उन्होंने मुझसे पूछा कि पलक क्या आप टीवी में काम करने के लिए इंटरेस्टेड हैं? उस वक्त मेरे एग्जाम्स चल रहे थे तो मैंने उन्हें कहा कि मैं इंटरेस्टेड हूं लेकिन ऑडिशन के लिए 2 महीने बाद ही आ पाऊंगी।’

पलक ने बताया कि वो अपने एग्जाम्स छोड़कर ऑडिशन के लिए नहीं जा सकती थीं इसलिए उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि अगर ऑडिशन 2 महीने बाद भी चल रहे होंगे तो उन्हें वो बता दें। उन्होंने आगे बताया, ‘सौभाग्य से 2 महीने बाद भी ऑडिशन चल रहा था। मैंने ऑडिशन दिया और 5- 6 दिनों बाद उनकी तरफ़ से मुझे कॉल आया कि मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। उसके बाद जो नॉर्मल प्रोसेस होता है दो ढाई महीने का वो चला। उसमें मॉक शूट्स थे, लुक टेस्ट, पर्सनल मीटिंग हुई और फाइनली मुझे वो रोल मिल गया।’

पलक सिधवानी के बड़े भाई हर्षित सिधवानी विज्ञापनों की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। पलक ने कई इंटरव्यू में इस बात को ज़िक्र किया है कि उन्हें एक्टिंग का शौक अपने बड़े भाई को देखकर ही हुआ। वो हर्षित के साथ एक दिन शूट पर गईं थीं और उनके वैनिटी वैन को देखकर उनका मन हुआ कि उनके पास भी ऐसी ही वैनिटी वैन होनी चाहिए। उस वैनिटी वैन की चाहत से शुरू हुए उनके सफ़र ने उन्हें तारक मेहता जैसे बड़े शो तक पहुंचाया।