टाइटेनिक को रिलीज हुए पूरे 19 साल बीत चुके हैं । लेकिन अभी तक ना तो जैक डॉसन (लियोनार्डो डी कैपरियो) और ना ही रोज डेविट (केट विंसलेट) को कोई भूला पाया है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हमारी यादों में बसी हुई है। चाहे हम कितनी भी कोशिश कर ले इसे भुला नहीं सकते। इसे कितनी भी बार देखने पर मन नहीं भरता है और हर बार इसमें दिखाई गई कहानी हमें रुला देती है। इसकी लव स्टोरी देखकर लगता है कि काश हम असली रोज और जैक को देख पाते। उनके प्यार को देखकर, महसूस कर पाते। लेकिन जहाज डूबने के साथ ही उनकी कहानी भी खत्म हो गई। हाल ही में हमें फिल्म की शूटिंग के वक्त की कुछ फोटोज मिलीं। जिसमें फिल्म की तरह ही आपको बांधे रखने की क्षमता है और वो आपको इमोशनल भी कर देंगे। समुद्र का पूरा सीन एक टब में शूट किया गया और किस तरह टीम ने डूबने वाले सीन की शूटिंग की। इन फोटोज के जरिए आपको पता चलेगा कि निर्देशक ने किस खूबसूरती के साथ फिल्म की शूटिंग की। इन्हें देखकर आप यकीनन अपने दातों तले अंगुली दबा लेंगे।

इस मेलोड्रामा को जेम्स कैमरुन ने बहुत बेहतरीन तरीके से शॉट किया था। 19 साल पहले भी इन फोटोज अब थ्री डी में मौजूद हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कैमरुन ने एक रुला देने वाली रोमांस फिल्म बनाई थी। जिसमें एक अमीर लेकिन दुखी लड़की और एक आम लड़के जैक की कहानी थी। यह कहानी ऐसी आइकोनिक है जिसे कई बार देखने के बावजूद भी मन नहीं भरता है। डिकैप्रियों और विंसलेट ने इसमें शानदार अभिनय किया था। जिसीक वजह से फिल्म दर्शक पर अपनी छाप छोड़ती है।

बंधनों में जकड़ी हुई रोज अपनी क्लास और स्टेटस से दूर जाने की कोशिशों में लगी रहती है वहीं जैक बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जीता है। जब दोनों मिलते हैं तो हवाओं में प्यार घुल जाता है। लोअर डेक पार्टी में दोनों का डांस देखकर मजा आ जाता है। किस तरह छुपते-छुपाते रोज जैक के साथ उस डेक पर आती है निम्न वर्ग के लोगों के साथ एंज्यॉय करते हुए खूब डांस करती है। कैमरुन ने अमीर और स्वार्थ के पुट साथ ही फिल्म में प्यार और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण किया था।