Tik Tik Tik Box Office collection: इंडिया की पहली स्पेस फिल्म ‘टिक टिक टिक’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म 22 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘टिक टिक टिक’ तमिल में बनी एक ऐसी इंडियन मूवी है जो कि पहली बार स्पेस पर आधारित बनी फिल्म है। फिल्म में मेन लीड में जयम रवि हैं। इसके अलावा फिल्म में निवेथा पेथुराज, अरोन अजीज, आरव रवि, जया प्रकाश, रमेश तिलक और अर्जुनन हैं। तमिल सिनमा की पहली स्पेस ड्रामा फिल्म को शक्ति सुंदर राजन से लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को वी हितेश झाबक ने प्रोड्यूस किया है।
टिक टिक टिक एक बड़े बजट की फिल्म है। माना जा रहा है कि जयम रवि की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल करके दिखाएगी। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। फिल्म में वीएफएस में काफी खर्च किया गया है। वहीं पोस्ट प्रोडक्शन में भी कापी काम किया गया है। इसके चलते फिल्म की पहले दिन की कमाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है रवि की ये फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स आफिस में धमाल मचाएगी। 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘टिक टिक टिक’ अपने ओफनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर सकती है।
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्में हमेशा रोमांटिक ट्रैक पर या कमर्शियल एलिमेंट्स पर ही नहीं बनतीं। इसके अलावा स्पेस फिल्म भी एक सेंस है। इसको लेकर राजन बताते हैं, ‘हम पहले से ही यह जानते थे कि हमें कोई मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म नहीं बनानी है। इस फिल्म में कहीं भी रोमांस नहीं है। हमें किसी डांस मास्टर की भी जरूरत नहीं पड़ी। हमने सारा स्पेस स्पेस को दिया है।’