बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी अदिरा के दूसरे जन्मदिन पर शानदार पार्टी रखी जिसमें करीना कपूर, करण जौहर, करिश्मा कपूर, प्रीती जिंटा, श्रीदेवी और रेखा समेत कई दिग्गज सितारे पहुंचे। यश राज स्टूडियो में रखी गई इस पार्टी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं और वह सलमान खान के भांजे आहिल के साथ मस्ती करती नजर आईं। सलमान की बहन अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप कैटरीना को आहिल के साथ टॉय ट्रेन में झूलते देख सकते हैं। कैटरीना ने अपने हाथ में एक बलून भी ले रखा है जिससे वह आहिल को बहला रही हैं।
अर्पिता ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अदिरा की पार्टी में आहिल की डेट कैटरीना कैफ। वीडियो को अब तक तकीरबन 3 लाख बार इंस्टाग्राम पर देखा जा चुका है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में कैटरीना और आहिल को सेम फ्रेम में देख कर तारीफें की हैं। हम इससे पहले कई बार सलमान खान के साथ आहिल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर देख चुके हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं। यह पहली बार है जब कैटरीना के साथ आहिल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं।
Ahil’s date at Adira’s party @katrinakaif
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो कैटरीना और सलमान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ज्यादातर किरदार फिल्म “एक था टाइगर” वाले ही हैं। हालांकि टाइगर इस बार एक नए मिशन पर है, और वह मिशन है आतंकियों के चंगुल से भारतीय नर्सों को छुड़ा कर लाना।