सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो चुकी है। सलमान के फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इसके चलते अब सलमान के चाहने वालों के सब्र का इम्तेहान खत्म हो चुका है। अली अब्बास की ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 5700 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। दर्शकों में सलमान के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही करीब 100 करोड़ रुपए बटोरने में कामयाब रहेगी। वहीं अपने पहले दिन फिल्म का जो कलेक्शन होगा करीब 36 करोड़ के आसपास का होगा। हम आपको कैटरीना और सलमान की इस फिल्म के 10 ऐसे बेहतरीन डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहे है। इतना ही नहीं जो भी फिल्म का शो देख कर आ रहा है उसकी जुबान पर ये डायलॉग्स चढ़े हुए हैं।
1.इस दुनिया का एक ही मजहब है और वो है इंसानियत…
2. ऊपर वाला सिर देखकर सरदारी देता है और ये मौका बहुत कम खुशनसीबों को मिलता है…
3. बंटवारे की लाइन नहीं खिंची होती तो सचिन और अकरम एक ही टीम से खेलते और सारे वर्ल्ड कप हमारे होते…
4. ये जंग एक बिजनेस है, जिससे पूरी दुनिया जुड़ी है…
5. ऐसा लगा, यमराज टच करके निकल गया…
6. साथ में करते हैं सर, कॉमेन एनमी है…
7. अगर तुझमें दम है तो तू अब मुझे रोक के दिखा…
8. शेर अभी सो रहा है। बेकार में पूंछ मत खींचो। खा जाएगा…
9. अगर तूने इसे एक बार और हाथ लगाया तो मैं तुझे यहीं गाड़ दूंगा…
10. शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता है…











