कबीर खान की हिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल में बॉलीवुड के दबंग खान एक बार फिर नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम होगा ‘टाइगर जिंदा है’। फिल्म की रिलीज डेट 2017 के क्रिसमस पर रखी गई है। फिल्म के लोगो का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान ठीक वैसे ही लुक में नजर आ रहे हैं जैसे पिछले पार्ट में दिखाई दिए थे। हालांकि खबरें कुछ ऐसी हैं कि इस फिल्म के इस भाग में सलमान एक 70 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। बहुत संभव है कि इसमें सलमान खान बूढ़े टाइगर का किरदार अदा करें। फिल्म में उनको इस रोल में देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि हाल ही में उन्होंने फिल्म सुल्तान में 30-40 वर्षीय एक पहलवान का किरदार बखूबी निभाया था।

इस फिल्म को पिछले पार्ट की तरह कबीर खान नहीं बना रहे हैं बल्कि इस हिस्से को निर्देशक अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। याद हो कि फिल्म एक था टाइगर भारतीय RAW जासूस टाइगर और पाकिस्तानी ISI एजेंट जोया की प्रेम कहानी थी, जो कि एक वास्तविक घटना पर आधारित थी। फिल्म में करीना पहले की ही तरह अपने पाकिस्तानी एजेंट वाले किरदार में होंगी। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट के अलावा टैग लाइन दी गई है, “there will be peace”। एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में उत्तर भारत में व्यस्त हैं।
[jwplayer 9IgQgqXZ]
