Baaghi 3 full movie leaked online by Tamilrockers: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘बागी 3′ (Baaghi 3) 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कोरियोग्राफर अहमद खान (Ahmed Khan) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के शानदार परफॉर्मेंस के बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है। तमिलरॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक के बाद टाइगर की फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि लीक के चलते फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर देखा जा रहा है।

पायरेसी के लिए कुख्यात तमिलरॉकर्स’  ने फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के लिए एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक किया है। हाल ही में इस वेबसाइट ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’, हिना खान की ‘हैक्ड’, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान सहित दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’, ‘दबंग 3’, ‘केसरी’, ‘भारत’ जैसी कई फिल्मों को इंटरनेट पर लीक कर चुका है।

गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स ना सिर्फ फिल्मों को ही लीक करता है बल्कि कई वेबसीरीज और टीवी शो को भी लीक कर चुका है। कई बार यह फिल्मों को रिलीज के चंद घंटों के भीतर ही लीक कर देता है। यह काम बड़े चालाकी के साथ करता है। तमिलरॉकर्स हर बार अपना डोमेन एक्सटेंशन बदलती रहती है, इसलिए इसके साथ आने वाले हर एक्सटेंशन को ब्लॉक करना मुश्किल होता है। यहां तक ​​कि ब्लॉक किए गए URL को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है।

बता दें बागी 3 ‘बागी’ का सीक्वल है। फिल्म में दिशा पाटनी का कैमियो रोल भी है। इसके आलावा फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और चंकी पांडे (Chunky Panday) जैसे कई कलाकार दमदार भूमिका में हैं। रितेश देशमुख फिल्म में टाइगर के भाई का रोल प्ले किए हैं। यह फिल्म लगभग 70 करोड़ में तैयार हुई हैं। फिल्म को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिव्यू मिला है।