फिल्ममेकर करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ तीन नए अभिनेताओं को लॉन्च किया था। लेकिन अब मूवी के बन रहे सीक्वल में टाइगर श्रॉफ को लीड एक्टर के तौर पर लेने की चर्चा है। स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेविड धवन के बेटे वरुण धवन, फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। करण अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है, ‘टाइगर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट में एक्टिंग करने का ऑफर मिला है। हालांकि, अभी उन्होंने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वे इस ऑफर को लेकर बहुत ही खुश हैं।’

पहले चर्चा थी कि अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और सैफ अली खान की बेटी सारा इस मूवी में लीड रोल करेंगे। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

अपने भाई के डेब्यू के बारे में शाहिद कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम के बारे में बताया था, ‘मैं इस बारे में कमेंट करने वाला कोई नहीं हूं। वह कब डेब्यू करेगा और किसके साथ करेगा ये ऐसी बातें जो वहीं बता सकता है जो उसे लॉन्च करेगा। हां, ईशान मूवी करना चाहता है और कुछ समय में वह मूवीज में दिखाई देगा।’

शाहिद के भाई ईशान बॉलीवुड में डेब्यू करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। ईशान का परिवार भी इसको लेकर काफी खुश है, लेकिन वे कुछ बोलना नहीं चाहते। चर्चा थी कि करण जौहर ईशान और सैफ अली खान की बेटी सारा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अगले पार्ट में लॉन्च करेंगे।

Read Also: ‘बेफिक्रा’ में टाइगर श्रॉफ के डांस को टक्कर देती दिख रही हैं दिशा पटानी

bhushan kumar,disha patani,eiffel tower,kunal kemmu,tiger shroff,tom cruise" />
टाइगर और दिशा दोनों पाने रिलेशन को लेकर कितने सीरियस हैं आप यह इसी से पता लगा सकते हैं की दोनों अपने बिजी वर्क पीरियड से एक दूसरे के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। इस तरह से दोनों को बहुत बार एक साथ देखा गया है जैसे दोनों अकसर बांद्रा और अंधेरी के रेस्टोरेंट्स में नजर आते हैं तो कभी किसी थिएटर में भी साथ दिखते हैं।
bhushan kumar,disha patani,eiffel tower,kunal kemmu,tiger shroff,tom cruise" />
टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उनकी दोस्त दिशा पटानी बहुत बिंदास हैं। पिछले काफी समय से दिशा और टाइगर के बीच मधुर संबंध की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। हाल ही में एक साथ मल्टीप्लेक्स जाते देखा गया था।
bhushan kumar,disha patani,eiffel tower,kunal kemmu,tiger shroff,tom cruise" />
बता दें कि दोनों ही एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए साथ-साथ गए हैं। इस म्यूजिक वीडियो को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
bhushan kumar,disha patani,eiffel tower,kunal kemmu,tiger shroff,tom cruise" />
लेकिन टाइगर से जब पूछा गया कि क्या उनके संबंधों की खबर फिल्म के प्रचार का हिस्सा है? तब उन्होंने कहा, दिशा बहुत बिंदास हैं, लेकिन हम दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं।”उन्होंने कहा, “काश! वह मेरी प्रेमिका होतीं। वह बहुत खूबसूरत हैं और स्वभाव से बहुत अच्छी भी। मगर मैं उनसे एकदम अलग हूं। मैं बिल्कुल बिंदास नहीं हूं। काश! मुझे भी कोई पसंद करता।।
Ms Dhoni, cricketer mahi, Sushant singh rajput, Neeraj Pandey, MS Dhoni untold story, depika padukon, Raai laxmi, sakshi dhoni, bhumika chawla, MS Dhoni biopic, ms biopic gallery, Disha pathani, dhoni ex girlfriend
बता दें कि दिशा पटानी इससे बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से अफेयर को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।