बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया था और इसके बाद से ही टाइगर लगातार हिट पर हिट फिल्में देते हुए नजर आ रहे हैं। साल 2019 में आई उनकी फिल्म ‘वॉर’ ने करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। आज के समय में टाइगर श्रॉफ जाने-माने एक्टर में से एक हैं। लेकिन एक वक्त एक्टर की जिंदगी में ऐसा भी था जब उनके घर के सारे फर्नीचर बिक चुके थे और उनको जमीन पर सोना पड़ता था। इस बात का खुलासा टाइगर श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
दरअसल, टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ ने फिल्म ‘बूम’ को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी। यह एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म भी थी। लेकिन रिलीज होने से पहले ही मूवी लीक हो गई, जिससे यह थिएटर में धमाल नहीं मचा पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
बिक गए थे घर के फर्नीचर: टाइगर श्रॉफ के मुताबिक फिल्म की रिलीज के वक्त वह करीब 11 साल के थे। इस फिल्म की असफलता से उनके परिवार को काफी झटका लगा था। इस फिल्म को लेकर एक्टर ने जीक्यू मैगजीन को दिये इंटरव्यू में भी बातचीत की। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, “मुझे याद है कि कैसे मेरे घर के सारे फर्नीचर एक-एक करके बिकते चले गए।”
जमीन पर सोते थे एक्टर: टाइगर श्रॉफ ने इस बारे में आगे कहा, “जिन चीजों को अपने आसपास देखकर मैं बड़ा हुआ, वह धीरे-धीरे करके बिकती चली गई थीं। मेरी मां द्वारा बनाया गया लैंप बिक गया। इसके बाद मेरा बेड तक चला गया था, जिससे मुझे जमीन पर सोना पड़ता था। वह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त और बुरा एहसास था।” इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि उस वक्त मैं काम करके अपने परिवार की मदद करना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता था।
पिता के स्टारडम से हुई थी परेशानी: टाइगर श्रॉफ ने बताया था कि मैंने अपने माता-पिता से उस वक्त वादा किया कि मैं आपको अपना पुराना घर वापस खरीदकर दूंगा। बता दें कि इससे इतर टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्कूल में अपने पिता के स्टारडम के कारण अपने क्लासमेट के तानों का शिकार होना पड़ा था। उनके क्लासमेट उन्हें पीटने तक की धमकी दिया करते थे।
डिप्रेशन का शिकार हुए थे एक्टर: बता दें कि फिल्म ‘द फ्लाइंग जट्ट’ के फ्लॉप होने के बाद टाइगर श्रॉफ को डिप्रेशन जैसी परेशानी से भी जूझना पड़ा था। फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा था, “मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और इसके लिए बहुत काम भी किया था। लेकिन लोगों ने इसे पसंद क्यों नहीं किया?” एक्टर ने बताया था कि ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन से बाहर आए थे।