मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ के डांस का जलवा काफी लोगों ने देखा है और पसंद भी किया है। उनके डांस के सामने कई अन्य बॉलीवुड एक्टर्स के डांस फीके पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं टाइगर के डांस की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। इंटरनेट पर टाइगर श्रॉफ के फॉलोअर्स की कोई कमी नहीं है। ऐसे में टाइगर के डांस का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टाइगर के साथ और भी दो डांसर्सइस दिख रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने सुष्मिता सेन के एक गाने ‘दिलबर-दिलबर’ पर परफॉर्म किया है। बता दें कि पहले भी इस गाने पर नोरा फतेही ने डांस किया है। लेकिन टाइगर के डांस को देखकर आप सुष्मिता सेन और नोरा फतेही के डांस तक को भूल जाएंगें। सफेद रंग की जैकेट और ब्लू रंग की जींस पहने टाइगर इस गाने पर बेहतरीन परफॉर्म करते दिख रहे हैं। यह गाना सबसे पहले 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का है और इस गाने को सत्यमेव जयते के लिए रिक्रिएट भी किया गया था। इस गाने के रिक्रिएशन को नेहा कक्कर और धवनी भानुषाली ने गाया है।
टाइगर श्रॉफ आखिरी बार ‘बागी 2’ में दिखे थे और इनके साथ दिशा पटानी थी। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था। टाइगर श्रॉफ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में दिखने वाले हैं जो 10 मई 2019 में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और निर्माता करण जौहर हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है।