आज माइकल जैक्सन की बर्थ एनीवर्सी है। इस मौके पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी है। दरअसल टाइगर माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के डांस को देखकर एक्टर ने डांस सीखा है। टाइगर ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर कर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दिया है। वीडियो में बागी एक्टर माइकल जैक्सन के मशहूर डांस मूव्स को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं। टाइगर के इस वीडियो को फैन्स बार-बार देख रहे हैं और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो के टाइगर ने कैप्शन लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं मुझे कारण देने वाले ताकि मैं यह कर सकूं। तीन घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो 3 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं। टाइगर की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा- टाइगर सर आप अमेजिंग हैं। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। जबकि एक अन्य फैन लिखता है- दूसरे माइकल जैक्सन के रूप में आपका जन्म हुआ है। एक फैन ने लिखा- आप बिल्कुल माइकल जैक्सन की तरह दिखाई पड़ रहे हैं। काश आज माइकल जैक्सन जिंदा होते और वे यह देख सकते हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट’, ‘मुन्ना मिचेल’ और ‘बागी-2’ में देखा जा चुका है। टाइगर की अपकमिंग फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ है। फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आएंगी। टाइगर प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बी-टाउन में अफवाह है कि टाइगर अभिनेत्री दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते की खबरों को लेकर चुप्पी साध रखी है।
