बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बेहद कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली है। उनके डांस और एक्शन की खूब चर्चा होती है। लेकिन जब टाइगर ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया तो लोगों ने उनके लुक्स और एक्टिंग पर उन्हें काफी ट्रोल किया। उनकी तुलना करीना कपूर से की गई। अब इन सभी बातों पर उनके पिता अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी बात रखी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा है कि जैकी का बेटा होने का मतलब ये नहीं कि वो दाढ़ी के साथ ही पैदा होगा। उन्होंने कहा, ‘इस पूरी तुलना पर मैं कहूंगा कि अभी वो छोटा है। वो अभी भी बढ़ रहा है। वो भगवान के बच्चा है जो बड़ा हो रहा है। और मुझे इस बात की खुशी भी होती है कि वो वैसा नहीं दिखता जैसा लोग उसे देखना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मतलब जैकी का बच्चा है तो दाढ़ी के साथ ही पेट से बाहर आएगा क्या? उसकी तुलना करीना से की गई… हाहाहा..बहुत प्यारा। आपको इस तुलना और मीम पर उसके जवाब भी देखने चाहिए। वो अपने उस लुक के साथ बहुत कूल फील कर रहा था।’

जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर भी बता की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल रहा। वो बोले, ‘हम बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में सुनते हैं कि स्टार किड्स अपने माता पिता के बल पर एक्टर बनते हैं। लेकिन ये उनके लिए बड़ी चुनौती होती है। मेरी 220 फिल्मों का टाइगर पर एक्स्ट्रा दबाव था। उसे अपनी पिता से परछाई से निकलना था।’

श्रॉफ ने आगे कहा, ‘उसके पिता एक एक्टर हैं तो लगातार मुझसे उसकी तुलना होगी। मेरे पिता एक ज्योतिषी थे इसलिए लोगों को मुझसे कुछ उम्मीदें नहीं थीं। हां लेकिन मेरे लिए भी बॉलीवुड में जगह बनाना आसान काम नहीं था। 80 के दशक के बच्चन साहब, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र जैसे बड़े कलाकार थे और मैं खुशनसीब रहा कि मुझे लोगों ने स्वीकार किया। पहली ही फिल्म, ‘हीरो’ में मेरा जैकपॉट लग गया। हर पीढ़ी की अपनी एक चुनौती होती है।’

जैकी श्रॉफ के काम की बात करें तो वो इसी साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म, ‘राधे’ में सलमान खान के साथ दिखे थे। वहीं टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे।