अभीतक बॉलीवुड में इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग दिया गया था। लेकिन अब बॉलीवुड में एक ऐसा हीरो आ गया जो इमरान हाशमी का ये ताज अपने नाम करने में लगा है। जी हां और ये स्टार कोई और नहीं बल्कि फ्लाइंग जट्ट टाइगर श्रॉफ हैं।
टाइगर ने अभी केवल दो ही फिल्में की हैं, हीरोपंती और बागी। जल्द ही उनकी तीसरी फिल्म फ्लाइंग जट्ट रिलीज होने वाली है। इन तीनों ही फिल्मों में वह हीरोइन्स के साथ लिपलॉक करते नजर आए हैं। ऐसा लग रहा है कि वो चाहते हैं कि इमरान हाशमी का सीरियल किसर टैग अब उनके नाम कर दिया जाए। पहली फिल्म हीरोपंती में उन्होंने ‘रात भर’ गाने में कोस्टार कृति सेनन को किस किया था। बता दें कि इस फिल्म के साथ दोनों ने ही डेब्यू किया था। इसके बाद आई बागी में उन्होंने श्रद्धा कपूर को किस किया था। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। इसमें वह अपनी फ्रेंड दिशा पटानी के साथ लिप लॉक करते दिख रहे थे। अब वो फिल्म फ्लाइंग जट्ट के गाने में बीट पे बूटी में जैकलीन को किस करने दिख रहे हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि यह किसिंग सीन फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था। फिल्म के डायरेक्टर रेमो चाहते थे कि दोनों करीब आकर डांस करें। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें लगे कि किस की जरूरत है तो वो किस कर सकते हैं। जब सीन शूट हुआ तो दोनों ने आखिर में एक दूसरे को किस किया। साफ है कि टाइगर खुद को चॉकलेट बॉय की इमेज से दूर एक स्टड के तौर पर पेश करना चाहते हैं। साथ ही चाहते हैं कि उन्हें नए सीरियल किसर का खिताब भी दिया जाए।