बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ जल्द ही निर्देशक करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में नजर आएंगे। फिल्म द फ्लाइंग जट्ट के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। टाइगर ने शो की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, “मैजिंग माय कॉफी कप।” यह पहली बार होगा जब कॉफी विद करण में यह बाप-बेटे की जोड़ी नजर आएगी। बता दें कि कॉफी विद करण का यह पांचवा सीजन है, और अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, सलमान खान और उनके भाई, आमिर खान-सनाया मल्होत्रा और कई जाने माने चेहरे अब तक इस सीजन में शो का हिस्सा बन चुके हैं। टाइगर ने 2014 में उनकी पहली फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह कभी भी स्क्रीन पर अपने पिता के साथ नजर नहीं आए हैं।
अब जल्द ही यह दोनों साथ में इस रिएलिटी चैट शो में नजर आने वाले हैं। बहुत संभव है कि शो में पापा जैकी, टाइगर श्रॉफ के बचपन के कई किस्से सुनाते देखे जा सकते हैं। वैसे हो तो ये भी सकता है कि बेबाक बातें करने वाले करण टाइगर की उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के बारे में भी सवाल पूछने से चूकें नहीं। करण बहुत जल्द करण जौहर द्वारा बनाई जा रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल होगी। हालांकि इस फिल्म में कास्ट की जाने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इस सब से पहले आने वाले रविवार को आमिर आन और दंगल गर्ल्स का शो में देखा जाना अभी बाकी है।
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर को टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें केवल माइकल का चेहरा दिखाई दे रहा है। वह भी साफ नहीं है और टाइगर ने एक टोपी लगाई हुई है। इस तस्वीर के जरिए टाइगर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते दिख रहे हैं। टाइगर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस टोपी में जरूर कोई बात है जो मुझे हमेशा फील होती है, जब भी मैं इस टोपी को पहनता हूं।’ फिल्म मुन्ना माइकल टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड में चौथी फिल्म है, इसे डायरेक्टर साबिर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साबिर के साथ टाइगर श्रॉफ की ये तीसरी फिल्म है।
