टाइगर श्रॉफ के म्‍यूजिक वीडियो ‘बेफिकरा’ का टीजर जारी हो गया है। इसमें उनकी ‘गर्लफ्रैंड’ दिशा पटानी भी उनके साथ नजर आएंगी। 10 सैकंड के इस टीजर में दिशा को टाइगर के मुक्‍का मारते हुए दिखाया गया है।

बेफिकरा गाने को मीत ब्रदर्स ने सुरों से सजाया है। इस वीडियो को पेरिस में शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस साल जुलाई में इस गाने को रिलीज किया जाएगा। टीजर में नजर आ रहा है कि टाइगर सुगठित बॉडी में खड़े हैं। इसमें उनके सिक्‍स पैक एब्‍स भी नजर आ रहे हैं।

हीरोपंती और बागी जैसी हिट फिल्‍में दे चुके टाइगर ने गाने का पहला लुक और टीजर अपने टि्वटर पेज पर शेयर किया।