‘बागी 2’ एक्ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस दिशा ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस स्टंट को देखकर अंदाजा हो जाता है कि एक्ट्रेस किसी हीरो से कम नहीं। फिल्म ‘बागी 2’ में दिशा के को-एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हैरान कर देने वाले स्टंट्स को अंजाम दिया। वहीं दिशा भी इस तरह के खतरनाक स्टंट्स करके सबको हैरान करती दिख रही हैं।
दिशा पटानी इससे पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे वीडियोज शेयर करती रही हैं, जिनमें वह इस तरह के हैरतंगेज कारनामे करती दिखीं। इसके अलावा एक्ट्रेस के कई सारे वीडियोज और फोटज हैं जिनमें वह भारी-भरकम डंबल्स उठाती दिखतीं और एक्सरसाइज करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस बी-टीउन में अपनी फिटनेस और फिगर को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं।
हाल ही में दिशा द्वारा पोस्ट किए गए उनके इंस्टा पोस्ट में दिशा बैक फ्लिप एक्ट करती दिखती हैं। बता दें, कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस दिशा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस दिशा सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के सेट पर शूटिंग के वक्त घायल हो गई थीं। इसके बाद अब एक्ट्रेस का ये फिट रूप फिर से देखने को मिला। अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘घुटनों में चोट ठीक होकर वापसी की तैयारी में। ‘स्ट्रेंथ’… यह अभी क्लियर नहीं है, लेकिन जल्दी हो जाएगा।’
दिशा की ये वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है। इस स्टंट को करते देख दिशा के फैन्स काफी चकित हैं। ऐसे में कई लोगों ने दिशा की तारीफें करते हुए कहा कि एक्शन के मामले में दिशा बाकी हिरोइनों से दो कदम आगे हैं।